Tuesday, 23 January 2024

मारवाड़ी महाविद्यालय की छात्रा अफीफा नौरीन का चयन ऐप डेवलपर के पद पर

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 23, 2024 :: 

हमारे महाविद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं - डॉ मनोज कुमार 

रांची 

9 राउंड के चयन प्रक्रिया पार करने के बाद मारवाड़ी महाविद्यालय की छात्रा अफीफा नौरीन का सलेक्शन एक्सेंचर में ऐप डेवलपर के पद पर हुआ है। वहीं सलेक्शन के बाद एफीफा ने बताया कि ऑनबोर्डिंग से पहले 4 राउंड का सलेक्शन प्रोसेस हुआ ।  वहीं 15 जुलाई को एप्टीट्यूड,रीजनिंग एंड इंग्लिश का टेस्ट लिया गया था। जिसके तुरंत बाद  टेक्निकल रपुंड हुआ जो की एक एलिमिनेशन राउंड था। साथ ही साथ 18 जुलाई को कम्युनिकेशन असेसमेंट और 20 जुलाई को इंटरव्यू राउंड हुआ। फिर‌ ऑनबोर्डिग 26 सितंबर को हुआ। जिसके बाद मुझे 5 और अलग अलग सिलेक्शन प्रक्रिया को पार करके जनवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरा कर अपना कन्फर्मेशन सुनिश्चित किया। आपको बता दें कि अफीफा नौरीन के चयन पर पुरे  महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारे महाविद्यालय के बच्चे राज्य के साथ-साथ पूरे देश भर में अपना एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जबकि प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने कहा कि अफीफा से पुरे महाविद्यालय के बच्चों को प्रेरणा लेनी है। जबकि अफीफा ने इसका श्रेय महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल को दिया है। 

इस मौके पर बधाई देने वालों में प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ आर आर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment