Wednesday 24 January 2024

गोड्डा में पहली बार आयोजित हुआ वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप : फुजीफिल्म के मेंटर बापी घोषाल ने बताई बारीकियां

गोड्डा/रांची /धनबाद : - फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फोटोग्राफर के लिए एक अच्छे प्लेटफार्म के रूप मे गोड्डा फ़ोटोग्राफी एसोसिएशन का पहला वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें फोटोग्राफर अपनी प्रतिभा को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर के अपने आने वाले भविष्य को अपने कार्यशैली से बेहतर और उज्जवल बना सके। इस फोटोग्राफी वर्कशॉप में लगभग 150 फोटोग्राफर भाग  लिए ।इस वर्कशॉप में न केवल गोड्डा के फोटोग्राफर भाग लिया बल्कि आसपास के डिस्ट्रिक्ट के भी फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया। 

* धनबाद से फुजीफिल्म के मेंटर बापी घोषाल ने सभी फोटोग्राफर को वेडिंग फोटोग्राफी का लाइव वर्कशॉप बारीकी से सिखाया। इसके साथ ही सेमिनार प्रशिक्षण और डेमो के माध्यम से विभिन्न तकनीकों का परिचय भी दिया गया। 

वही फुजीफिल्म टेक्निकल एक्सपर्ट डीके पटनायक द्वारा फोटोग्राफी से जुड़े हुए कई अहम बिंदुओं की बारीकियां से वहां मौजूद फोटोग्राफरों को अवगत कराया एवं तकनीकी क्षेत्र में किस तरह से वह कार्य कर अपने उज्जवल भविष्य को पा सकते हैं जिसको लेकर सभी के समक्ष अपनी बातों को रखा। गोड्डा फ़ोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार साह , सचिव रंजीत पंडित,कोषाध्यक्ष बिकेश कुमार भारती ,फाउंडर मेंबर  अशोक कुमार, मोहम्मद जाहिद कफील (ब्रिज), अशोक कुमार मंडल,नीरज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार साह, रंजन कुमार झा,दिवाकर कुमार। गोड्डा फोटोग्राफी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य आनंद शंकर (शानू), मनोज,गौतम, गौरव, मनजीत, आशीष, मुकेश, विकास एवं फुजीफिल्म कंपनी झारखंड से सुमन सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment