झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को मंच देने की और मंच देने का काम किया है सा रे गा रे वॉयस ऑफ झारखंड ने I इस कार्यक्रम में झारखंड और झारखंड के बाहर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ऑडिशन देकर हिस्सा लिया था उनमें से लगभग 50 गायकों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था , सभी प्रतिभागी जब मंच पर अपने गायकी का प्रदर्शन करने के लिए आए तो श्रोता हैरान रह गए कि झारखण्ड में भी इतने सुरीले गायक है , किशोर कुमार, मुहम्मद रफ़ी और अरिजित सिंह के गानों से माहौल संगीतमय हो गया ,सभी गायकों ने अपने गायकी से सभी का मन मोह लिया , प्रतिभागियों में 11 वर्ष के बच्चो से लेकर बड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया I प्रतिभागियों को जज करने का काम मशहूर सिंगर मृणालिनी अखोरी , अमित सरकार और अतुल वर्मा ने किया
कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर मो साबिर हुसैन ओर अरशद उबैद ने कहा कि वे हमेशा यूवाओ को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मंच देते रहते है ओर आगे भी देते रहेंगे , हमारे झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नही है , बस जरूरत है उन्हे सही मार्गदर्शन का , और वे हमेशा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों का हौसला आगे भी बढ़ाते रहेंगे , फिर चाहे मॉडलिंग , एक्टिंग ,सिंगिंग , पेंटिंग या फिर अन्य तरह की प्रतिभा को सामने लाने की बात हो I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका जैसवाल , संजना शर्मा , जिम्मी गुप्ता ने शिरकत की
No comments:
Post a Comment