संत् जेवियर्स महाविद्यालय,रांची के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी, 2024 को प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. नाबोर लकड़ा के द्वारा इस प्रभात फेरी को गुब्बारे को उन्मुक्त गगन में उड़ा कर प्रारंभ किया गया, जो महाविद्यालय प्रांगण से डंगरा टोली चौक होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर वापस लौटा। इस प्रभात फेरी का लक्ष्य भारतीय लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागृत करना
था।
था।
‘कौन गढ़ेगा देश को मेरा वोट मेरा वोट, कौन बदलेगा देश को मेरा वोट मेरा वोट‘
जैसे नारों से छात्रों ने क्लब के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक रहने तथा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष भागीदारी निभाने की अपील की। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र में निर्वाचन की अहम भूमिका है, यह लोकतंत्र की रीढ़ है। अपने मताधिकार का प्रयोग सोंच समझकर, निर्भिक होकर, किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, योग्य को चुनने हेतु करना है। तभी लोकतंत्र सुदृढ़ एवं समृद्ध रहेगा। प्रभात फेरी के पश्चात् महाविद्यालय प्रांगण में मतदात प्रतिज्ञा की कराई गयी। इस कार्यक्रम में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के अध्यक्ष प्रो. बी. के. सिन्हा और नोडल ऑफिसर डॉ. आशुतोष पाण्डेय समेत महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ फादर रार्बट प्रदीप कुजुर , महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. फादर अजय मिंज, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार फादर डॉ. प्रभात केनेडी सोरेंग, राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार शर्मा, प्रो. सौम्या मा. सिन्हा, डॉ. श्रेया पांडेय, प्रो. उत्कर्ष उन्नयन भी सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एवं राजनीति विज्ञान विभाग के लगभग 300 छात्रों ने सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाई।
No comments:
Post a Comment