Wednesday 31 January 2024

मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर में होगा तीन कंपनियों का कैंपस ड्राइव

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम सत्र (2021- 24) और पासआउट विद्यार्थिंयों के लिए 

पहली वेकेंसी आईसीआईसीआई प्रोटेंशियल में ग्रेजुएट ट्रेनी (सीटीसी 2.85 लाख वार्षिक), आवेदन देने की तिथि 31 जनवरी से 8 फरवरी तक है। 

दूसरी वेकेंसी कॉन्सेंट्रिक रांची के लिए है जो की वाइस और नॉन वाइस डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सपोर्ट के लिए होगा (सीटीसी 2 - 2.28 लाख वार्षिक), आवेदन की तिथि 31 जनवरी से 6 फरवरी तक। 
 तथा 
तीसरी वेकेंसी बजाज एलायंस पोस्ट इंटरनल रिटेल पार्टनर जिसकी सैलरी 19 हजार प्रति माह होगा, आवेदन की तिथि 7 फरवरी से 10 फरवरी तक रखा गया है। सीलेक्शन के उपरांत कैंडिडेट को आईआरडीएआई के द्वारा एग्जाम को 6 दिन के अंदर क्लियर करना होगा।
इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के ऑफिस असिस्टेंट श्रीमती रीता सिंह के पास अपना बायोडाटा सुबह 11:30 से 1:30 तक जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन भी करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment