Thursday, 25 January 2024

मतदाता दिवस लोकतंत्र में प्रत्येक वोट के महत्व दिलाता है याद दीपक गुप्ता

राँची, झारखण्ड  | जनवरी | 25, 2024 
आज समाजसेवी दीपक गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं के बीच राष्टीय मतदाता दिवस मनाने में देश के साथ शामिल हुआ।इस वर्ष राष्टीय मतदाता दिवस उत्सव के लिए चुनी गई थीम "वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से वोट करता हूं" (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम) है, जो एक व्यक्ति द्वारा डाले गए प्रत्येक वोट की अद्वितीय शक्ति और प्रभाव पर जोर देती है।समाजसेवी दीपक गुप्ता ने उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के महत्व के बारे में प्रोत्साहित करना और शिक्षित करना है। साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी निभाएं। सशक्त राष्ट्र बनाने में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इसके अलावा समाजसेवी सेवी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कई अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment