Tuesday 30 January 2024

खेलो इंडिया वूशु : झारखण्ड ने स्पर्धा के तीसरे दिन तक 4 गोल्ड, 7 सिल्वर 5 ब्रोज़ सहित जीते 16 पदक ओवर आल ताऊलू में तीसरा स्थान

गोवा :भारतीय वूशु संघ, गोवा वूशु संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गोवा में चल रहे वेस्ट जोन खेलो इंडिया विमेंस वूशु लीग में आज अंतिम दिन के स्पर्धाओ की समाप्ति तक झारखण्ड ने 4 गोल्ड 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीते ।
माननीय विधायक उल्लास तुएंकर एम एल ए गोवा  ने आज  स्पर्धा में अपनी उपस्थिति  दर्ज की और खिलाडियों को आशीर्वाचन दिया.उन्होंने   खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
 प्रतियोगिता के सभी महिला विजेता खिलाड़ियों को 6 लाख तीस हजार रुपए की इनामी राशि वितरित की जाएगी । 
झारखण्ड के खिलाड़ियों ने निम्नवत रूप से पदक जीते :-
 स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी
प्राची कुमारी
रौशनी कुमारी
तनुश्री
शीतल कुमारी 

 * रजत पदक विजेता खिलाडी
अनिशा कुमारी
वाणी कुमारी
आस्था उरांव
कंचन तिग्गा
सूमो कुमारी 
संजना कुमारी
प्रिया गाड़ी 

 * काँस्य पदक विजेता खिलाडी
श्रुति कुमारी
अधणी कुमारी
उषा कुमारी
सोनाली कुमारी
आस्था उरांव

झारखण्ड दल की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट  प्रदीप वर्मा, कुमुद प्रसाद साहू, वाईस प्रेसिडेंट डॉ कविता सिंह, डॉ अंशु साहू, प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेन्द्र दुबे, दीपक गोप, अमरेंद्र द्विवेदी, रत्नेश कुमार, वाहिद अली, राज़ी अहमद आदि ने हार्दिक शुभकामनायें दी है.
 

No comments:

Post a Comment