निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के संदर्भ में मतदान करने, पंजीकरण की प्रक्रिया एवं अन्य ज़रूरी जानकारी भावी मतदाताओं तक पहुँचाने हेतु लगातार किया जा रहा है। इसी अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक- 29 जनवरी 2024 को संत जॉन हाई स्कूल, लिटिल ऐंजल हाई स्कूल, ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल, बेथेसदा गर्ल्स हाई स्कूल, एलिज़ाबेथ गर्ल्स हाई स्कूल एवं गॉस्नर हाई स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शिक्षित किया गया की वे कैसे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करें । उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 भरने, सुधर हेतु फॉर्म 8 एवं अन्य फॉर्म की जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी गई।
छात्र छात्राओं से दूसरों की मदद जैसे - बुज़ुर्ग, दिव्यांग एवं अन्य के साथ सारी जानकारी साझा करते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गई। छात्र छात्राएं निर्वाचन प्रक्रिया में अपना योगदान देने हेतु उत्साहित थे।
No comments:
Post a Comment