Sunday 28 January 2024

हर्षल काटे के शानदार शतक की मदद से महाराष्ट्र ने सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट में झारखंड के विरुद्ध पहले दिन अच्छी शुरुआत


हर्षल काटे के शानदार शतक की मदद से महाराष्ट्र ने सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट में झारखंड के विरुद्ध पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए पहली पारी में सात विकेट पर 335 रन बना लिए हैं। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम के शानदार पिच का लाभ महाराष्ट्र के कौशल ताम्बे व दिग्विजय पाटील ने भी उठाया और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सुबह टास जीतकर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर शुभम जाधव को पांचवें ओवर में ही साहिल राज ने बोल्ड कर झारखंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हर्षल काटे ने दूसरे ओपनर अनिकेत नलवाडे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाते हुए महाराष्ट्र की स्थिति संभाली। वहीं कौशल ताम्बे और दिग्विजय पाटील ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़ महाराष्ट्र को अच्छी स्थिति में ला दिया। हालांकि इसके बाद पारी के अंतिम ओवरों में झारखंड ने तीन विकेट निकाल अच्छी वापसी कर ली। हर्षल ने 112 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके व दो छक्के शामिल थे। वहीं कौशल ने 77 और दिग्विजय ने 79 रनों की पारी खेली। साहिल राज ने 80 पर तीन विकेट लिए। हर्ष राज ने 63 पर दो और मनीषी ने 77 पर दो विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment