* उतारूं हे सखी से गुंज उठा कांके डैम
* आज बरियातू मन्दिर में आरती
श्री राम मन्दिर प्रतिष्ठा के पुर्व सन्ध्या पर कांके डैम मे राम सह गंगा आरती का आयोजन किया गया , मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के द्वारा यह आयोजन सम्पन्न हुआ , इस अवसर पर एक सौ और इक्कावन दीपक प्रज्वलित कर पांच सेट से आरती किया गया, धुप,दीप ,गुगल से आरती किया गया ,
स्थानीय युवाओं में रजनीश पाठक, मेधा पाण्डेय, मंगलम कुमार, विद्या पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय सुसज्जित मंच से आरती कर रहे थे, इनके साथ सैकड़ों लोग श्री राम सह गंगा आरती उतारे, भजन संध्या के में गायक धर्मेंद्र कु राय की भजन ,सोहर की प्रस्तुति रही, आरती के यजमान आलोक कुमार , गोपाल भगत , रहे , स्वस्तिवाचन पं कौशल मिश्र ने किया , जबकि मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के सचिव पं रामदेव पाण्डेय ने बताया कि श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के पुर्व सन्ध्या पर यह आयोजन सम्पन्न हुआ है , भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे, इसके पहले हमने 2018 में झारखंड में पहली बार यही गंगा आरती किया था , उतारूं हे सखी हे उतारूं राजा राम जी आरती धुन से श्री राम से श्री राम की आरती किया गया ,इस अवसर पर कांके डैम को दीपक पताकों से सजाया गया और गोबर से बने दीपक में बती कर डैम में छोड़ा गया , गोबर का दीपक पानी में डुबाता नहीं है इसके कारण जल के बीच जगमगाते दृश्य मनमोहक रहा , इसी क्रम मे 22 जनवरी के सन्ध्या 7 बजे श्री राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू मे इसी तरह का आयोजन किया जाएगा,
No comments:
Post a Comment