Friday 22 April 2016

Google Celebrates Earth Day 2016 with five different Doodle

Google Celebrates Earth Day 2016 with five different Doodle
April | Friday | 22, 2016 :: Google Celebrates Earth Day 2016 with a series of five different Doodle. Each doodle depicts a different story -  a polar bear in the tundra, a red fox in the forest, an elephant in the grasslands, a tortoise in the desert and an octopus in the ocean — with a different one appearing each time one visits the site’s homepage.
Earth Day is an annual event, celebrated on April 22, on which day events worldwide are held to demonstrate support for environmental protection. It was first celebrated in 1970, and is now coordinated globally by the Earth Day Network and celebrated in more than 193 countries each year

Tuesday 19 April 2016

Interactive & Counseling session for the new entrants at DPS, Ranchi

Interactive & Counseling session for the new entrants at DPS, RanchiRanchi, Jharkhand | April | Tuesday | 19, 2016 :: An Interactive & Counseling session was organised on 19/04/2016 at Delhi Public School Ranchi for the parents whose wards came to take the Aptitude test for Class XI (2016 – 17). It’s a dream come true for me to walk into the premises of DPS Ranchi said some of the aspiring candidates who had come with a lot of hope and expectations to be a part of this prestigious institution.
Dr. Ram Singh Principal DPS Ranchi set the ball rolling by giving the parents a brief idea about how the school functions and what is expected from the children. He spoke to them at length about the aspects which makes DPS Ranchi unique. It was strongly emphasized by him that parents should not pressurize the children to become doctors and engineers rather they should motivate them to become excellent global citizens. He also said that we should help the children to choose a career as per their potential.
Anand Kumar as one of the  resource person  for this session. He spoke about various career options and how children can be groomed fro the same.
Pankaj Kumar discussed about the ways to tackle the competitive exams, study materials etc. which turned out to be extremely beneficial for the parents.
Vikas Kumar was also present for this session who gave some valuable tips to the parents to deal with the children of this age group.
A power point presentation was shown to the parents to enable them to catch a glimpse of the growth and academic achievements of the school. After this a very interesting question answer session was conducted in which the head of the institution patiently dealt with all the queries of the parents.
At the end of the session many of the parents appreciated the efforts taken by the school for making this session a highly enriching one.

Mahavir Jayanti @ Ranchi.

Mahavir JayantiRanchi, Jharkhand | April | Tuesday | 19, 2016 :: Jain devotees perform rituals on the occasion of Mahavir Jayanti, in Ranchi on Tuesday.
Lensman :: Ratan Lal, Ranchi.

Monday 18 April 2016

राँची विश्वविद्यालय राँची के दर्शनशास्त्र विभाग में सत्र 2014-2016 के सेमेस्टर चार की कक्षाएँ दिनांक 25 अप्रैल 2016 से

18-Ranchi-University
रांची, झारखण्ड । अप्रैल ।18, 2016 ::  राँची विश्वविद्यालय राँची के दर्शनशास्त्र विभाग में सत्र 2014-2016 के सेमेस्टर चार की कक्षाएँ दिनांक 25 अप्रैल 2016 से अपने निर्धारित समयतालिका के अनुसार चलेंगी। ध्यातव्य है कि इन विद्यार्थियों की सेमेस्टर तीन की युनिवर्सिटी परीक्षाएँ समाप्त हो चुकी हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरादेवी वर्मा ने विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि सभी विद्यार्थी सेमेस्टर चार की समयतालिका के अनुसार अपनी कक्षाओं में उपस्थित हों।
Information was given by Sushil Kumar Ankan

Monday 11 April 2016

छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव 2016

11-Chau
रांची, झारखण्ड । अप्रैल । 11, 2016 ::  सरायकेला में चल रहे छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव 2016 के नौवें दिन पर्यटकों एवं उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। देर रात तक चले नृत्योत्सव के दौरान सरायकेला छऊ, खरसावां छऊ, सिंगुवा छऊ, गोटीपुआ नृत्य, लावनी नृत्य, घुमरकालवेलिया, विहू, असमिया लोक नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों की गयी।
छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक ने बताया की 12 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन एवं कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। पूरे महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन होगा और 13 तारीख की सुबह छऊ महोत्सव सह पर्यटन उत्सव का समापन हो जाएगा।
इससे पूर्व रविवार को सरायकेला छऊ, सुजाता लहरी बैले ग्रुप, ओडीसी, गरबा नृत्य, मानभूम छऊ, मयूरभंज छऊ की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी।

National Safe Motherhood Day :: 11th of April every year

National Safe Motherhood Day :: 11th of April every yearRanchi, Jharkhand | April | Monday | 11, 2016 :: National Safe Motherhood Day is observed on 11 April every year. The focus this year is on respectful maternity care (RMC). RMC is a universal human right that is due to every childbearing woman in every health system around the world. Women’s experiences with maternity caregivers can empower and comfort them, or inflict lasting damage and emotional trauma. While many interventions aim to improve access to skilled birth care, the quality of relationships with caregivers during maternity care has received less attention
Safe Motherhood Day aims at enforcing the strong voice that all women should have access to care and no maternal death is acceptable. Maternal death has a devastating impact not only on the family and communities, but is especially so for the surviving children. A newborn baby is more likely to die within its first two years without its mother.
Situation in India and Jharkhand
About 8.3 lakh women give birth every year In Jharkhand, of them 1726 women die during delivery (SRS 2013). The Maternal Mortality Ratio (MMR) estimates have dropped from 371 maternal deaths per 100,000 live births during 2001-03 to 208 maternal deaths per 100,000 live birth (SRS 13). In Jharkhand, highest number of deaths occur in Palamu region (302/100,000 live births) as compared to other regions of Jharkhand (AHS 2012-13).
The Government of India is committed to the Sustainable Development Goals (SDGs) which aim to bring down the maternal mortality ratio in India to 70 from the current level of 167 by 2030. It seeks to “accelerate the decline of maternal mortality” by ensuring that “all women have access to high-quality delivery care: a skilled attendant at delivery, access to emergency obstetric care in case of a complication and a referral system to ensure that those women who experience complications can reach life-saving emergency obstetric care in time”.
How can death of mothers be prevented
  • Ensure delivery in hospitals/institutions or by skilled birth attendant–
    Ensuring institutional deliveries and proper care around birth for mother and baby can avert maternal and neonatal deaths by 40%. At present only 56% deliveries are conducted in institutions (Ministry of Women & Child Development’s Rapid Survey on Child - RSOC 2013) which means 3, 70,000 mothers are still delivering at home. Making these deliveries safe by promoting institutional deliveries is most important intervention to prevent these deaths.
  • Reduce maternal anaemia and improve ante-natal care (ANC) –
    In Jharkhand, the prevalence of anaemia among women (18-59 years) is highest amongst all states at 84.5% (Clinical, Anthropometric and Biochemical survey – CAB 2014). Two-thirds of adolescent girls (15-19 years) are anaemic. Maternal anaemia is a major cause for death of mothers during delivery due to haemorrhage which in turn is most common cause of maternal deaths. It is important to ensure all pregnant women get IFA tablets and at least three ANC services during Village Health and Nutrition Days.
  • Postnatal care for mothers and newborns –
    Postnatal care (within 24-48 hours of delivery) is the most critical period as most deaths occur within this time frame. Therefore all mothers should be monitored regularly for excessive bleeding, pain and infection during this period.
  • Stop child marriages–
    Child marriage is a major indirect cause for maternal mortality because of early conception and early delivery. Girls who become pregnant as adolescents have an increased risk of death. Their babies are also at risk of infection, malnutrition and death.
  • Invest in girl’s education –
    Education is the best guarantee for preventing child marriage, empowering adolescent girls and ensuring better health.
UNICEF in Action
UNICEF has partnered with the Government of Jharkhand (GoJ) to promote simple interventions which can significantly improve maternal survival. UNICEF is committed to reduce maternal deaths in the state and has partnered with the GOJ to support training of skilled birth attendants; Village Health and Nutrition Days (VHNDs) to reach out to pregnant women in underserved areas & hard-to-reach area and community; facility based review of maternal deaths; and supplementation of iron in all age groups, especially adolescents and pregnant women.
Community participation to avert such deaths by promoting care around birth is very much essential. Newly elected PRI member can play vital role in strengthening maternal care and awareness creation for safe deliveries. All PRI members are requested to take cognizance of the maternal deaths in their panchayat and prepare a plan to reduce it.
Special gram sabha are planned from 14 April 2016 across the state to make PRIs and communities aware of the availability of Mamta Vahansin their panchayat to transport pregnant women to delivery points on time;ensure 100% registration of pregnant women in villages where institutional delivery is low and most of the deliveries occur at home; increasing awareness about the nearest delivery point where all services are given free of cost to pregnant women and infants (children below the age of 1 year).
Information was given by  Moira Dawa [  Communication Officer, Jharkhand ]



                 ..........................................................................................

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस - 11 अप्रैल
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष का मुख्य बिंदू सम्मानजनक मातृत्व देखभाल है। पूरी दुनिया के प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली में बच्चे को जन्म देने वाली महिला को सम्मानजनक मातृत्व देखभाल का सार्वभौमिक मानव अधिकार प्राप्त है। मातृत्व देखभाल के महिलाओं के अनुभव को सशक्त और आरामदायक बनाया जा सकता है या स्थायी नुकसान और भावनात्मक आघात को कम किया जा सकता है। जबकि कई उपायों का उद्देश्य प्रसव देखभाल को बेहतर बनाना है, वहीं मातृत्व देखभाल के दौरान देखभाल करने वालों के साथ संबंधों की गुणवत्ता पर बहुत ही कम ध्यान दिया गया है।
सुरक्षित मातृत्व दिवस का उद्देश्य इस आवाज़ को बल प्रदान करना है कि सभी महिलाओं को देखभाल उपलब्ध होनी चाहिए और किसी भी जननी की मृत्यु को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मातृ मृत्यु का बुरा प्रभाव न केवल परिवार और समाज   पर पड़ता है, बल्कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होते हैं। इस बात की काफी संभावना होती है कि बिना मां का बच्चा पहले दो वर्ष के अंदर ही दम तोड़ दे।
भारत और झारखंड में स्थिति
झारखंड में करीब 8.3 लाख महिलाएं प्रति वर्ष बच्चे को जन्म देती है, उनमें से 1,726 महिलाओं की मृत्यु प्रसव के दौरान ही हो जाती है (एसआरएस 2013)। झारखंड में मातृ मृत्यु दर में पहले की तुलना में गिरावट आई है। 2001-03 के दौरान मातृ मृत्यु की दर प्रति 1,00000 जीवित जन्मे बच्चे में 371 था, जो कि घटकर प्रति जीवित जन्मे बच्चे में 208 पर पहुंच गया (एसआरएस 2013)। झारखंड के दूसरे क्षेत्रों की तुलना में सबसे ज्यादा मृत्यु पलामू क्षेत्र में पाई गई है, प्रति 1,00000 जीवित बच्चे के जन्म में 302 महिलाओं की मृत्यु (एएचएस 2012-13)।
भारत सरकार सतत विकास लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है, जिसका लक्ष्य भारत में मातृ मृत्यु दर को 2030 तक वर्तमान दर 167 से घटाकर 70 पर लाना है। यह ‘‘मातृ मृत्यु दर में तीव्रता के साथ गिरावट’’ की मांग करता है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाना है कि उच्च स्तर के प्रसव देखभाल सुविधा तक सभी महिलाओं की पहुंच होनी चाहिएः प्रसव के दौरान देखभाल करने वाली एक प्रशिक्षित सहायिका, परेशानी की स्थिति में आपात प्रसूति देखभाल की सुविधा और एक रेफरल प्रणाली जो कि आपात स्थिति में महिलाओं को जीवन रक्षक आपात प्रसूति देखभाल प्रदान कर सके।
मातृ मृत्यु को कैसे रोका जा सकता है
अस्पतालों/संस्थानों में प्रसव को सुनिश्चित कर या प्रशिक्षित सहायक द्वारा प्रसूति देखभाल को सुनिश्चित कर - संस्थागत प्रसव और मां एवं बच्चे की समुचित देखभाल को सुनिश्चित कर मां और बच्चे की मृत्यु को 40 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। वर्तमान में संस्थानों में केवल 56 प्रतिशत प्रसव हो रहे हैं ( महिला एवं शिशु विकास विकास द्वारा किया गया रैपिड सर्वे आॅन चाइल्ड - आरएसओसी 2013) इसका मतलब हुआ कि 3,70,000 महिलाओं का प्रसव घर पर हो रहा है। मातृ मृत्यु को रोकने और प्रसव को सुरक्षित बनाने के लिए यह अति आवश्यक है कि प्रसव अस्पतालों या संस्थानों में हो।
महिलाओं में एनीमिया की दर में कमी लाना और प्रसव पूर्व देखभाल को बेहतर बनाना -झारखंड में, 18-59 वर्ष की महिलाओं में एनीमिया का प्रसार 84.5 प्रतिशत है, जो कि भारत के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है (क्लिनीकल, एंथ्रोपोमेट्रिक एंड बाॅयोकैमिकल सर्वे - सीएबी 2014)। दो तिहाई किशोरियां (15-19 वर्ष) एनीमिया ग्रस्त हैं। माताओं में खून की कमी प्रसव के दौरान उनकी मृत्यु का प्रमुख कारण है। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव एनीमिया ग्रस्त महिलाओं में मृत्यु के खतरे को बढ़ा देता है। यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस के दौरान आयरन की गोली और कम से कम तीन प्रसव पूर्व देखभाल सेवा (एएनसी) प्राप्त हो। 
माताओं एवं नवजातों के लिए प्रसव पश्चात देखभाल - प्रसव पश्चात देखभाल (प्रसव के 24-48 घंटे के अंदर) अति आवश्यक है, क्योंकि अधिकांश मृत्यु इसी दौरान होता है। इसिलिए यह आवश्यक है कि इस अवधि में अत्यधिक रक्तस्राव, दर्द और संक्रमण की जांच के लिए माताओं की नियमित तौर पर निगरानी की जानी चाहिए।  
बाल विवाह पर रोक - समय से पहले गर्भवती होने और समय से पहले प्रसव के कारण बाल विवाह मातृ मृत्यु का अप्रत्यक्ष प्रमुख कारण है। लड़कियांजोकिशोरावस्थामेंगर्भ धारणकरती हैं, उनमें मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।  और उनके बच्चों को भी संक्रमण, कुपोषण और मृत्यु का खतरा रहता है।
लड़कियों की शिक्षा में निवेष -शिक्षा, बाल विवाह को रोकने, किशोरियों को सशक्त बनाने और बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम गारंटी है।

यूनिसेफ के कार्य
यूनिसेफ ने मातृ मृत्यु में गिरावट लाने वाले कुछ साधारण उपायों को बढ़ावा देने हेतु झारखंड सरकार के साथ साझेदारी की  है, जिससे माताओं के जीवन में काफी सुधार लाया जा सकता है। यूनिसेफ राज्य में मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यूनिसेफ ने कूशल प्रसव सहायकों के प्रशिक्षण, दुर्गम क्षे़त्रों और समुदायों में रहने वाली गर्भवती माताओं तक ग्र्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने, मातृ मृत्यु की सुविधा के आधार पर समीक्षा करने और सभी आयु वर्गांे में आयरन गोली की पूरकता को सुनिश्चित करने में, (खासकर किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को) सहयोग प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के साथ साझेदारी की है।
समुदाय की भागीदारी से इस तरह की मृत्यु को रोकने के लिए बच्चे के जन्म के दौरान माता की देखभाल को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। नये चुने गए पंचायती राज सदस्य माताओं की देखभाल सुविधा को मजबूती प्रदान करने और सुरक्षित प्रसव के प्रति जागरूकता निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। सभी पंचायती राज सदस्यों से आग्रह है कि वे अपने पंचायत में होने वाले मातृ मृत्यु का संज्ञान लें और इसमें कमी लाने के लिए एक योजना का निर्माण करें।
14 अप्रैल 2016 से पूरे राज्य में विशेष ग्राम सभा के आयोजन की योजना बनाई गई है, ताकि प्ंाचायती राज प्रतिनिधियों और समुदायों को उनके पंचायत में गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव केंद्र तक पहुंचाने के लिए ममता वाहन की उपलब्धता के बारे में जागरूक किया जा सके, कम संस्थागत प्रसव वाले गांव जहां अधिकांश प्रसव घर पर होते हैं, वहां 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके तथा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं ( 1 वर्ष से कम उम्र का बच्चा) को सभी सुविधाएं मुफ्त प्रदान करने वाले निकटतम प्रसव केंद्रों के प्रति जागरूकता बढ़ायी जा सके।

Saturday 9 April 2016

साप्ताहिक राशिफल :: बृषिचक राशि वालो के लिए वाहन हानि के योग : डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) [ ज्योतिष शास्त्री ]

Dt Sunil Burmanरांची, झारखण्ड । अप्रैल । 10, 2016 :: ज्योतिष शास्त्री डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) के अनुसार साप्ताहिक राशिफल : 10 अप्रैल 2016 से 16 अप्रैल 2016 पर्यन्त :: साप्ताहिक राशिफल :: बृषिचक राशि वालो के लिए वाहन हानि के योग  : डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) [ ज्योतिष शास्त्री ]
Lens Eye- News Portal - मेषमेष - आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, दुर्घटना से सावधान रहें। धन संचय के अच्छे योग हैं, सम्पति के मामले में सचेत रहें। रमणिक यात्रा में निकलने के योग बनते हैं, बिमारी से निजात पाकर शांति मिलेगी। धनागम के मार्ग में अवरोध होगा, संतान की उन्नति के योग बनते हैं। आशातित लाभ मंे कमी रहेगी, बिद्योपार्जन के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। जमीन मकान के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, तबियत में गडबडी रहेगी। माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पडेगा।
Lens Eye - News Portal - वृषवृष- मन में मस्ती का भाव रहेगा, ब्यापार में घाटे के योग बनते हैं। मन आनन्दित रहेगा, दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में कमी रहेगी।  योजना सफलीभूत होंगी,  बिद्य¨पार्जन के मार्ग में अडचनों का सामना करना पडेगा। नौकरी के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पडेगा, माता से लाभ मिलेगा। कर्म क्षेत्र में अवनती की संभावना है, माता से लाभ मिलेगा। पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती में बाधा के योग हैं। भाईयों के सहयोग से लाभ मिलेगा, धार्मिक कार्य में बाधा आयेंगी।
Lens Eye - News Portal - मिथुनमिथुन - शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से परेशान रहेंगे। वरिष्ठ पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा, मकान जमीन के क्षेत्र में झमेले आयेंगे। भाग्योन्नती के मार्ग में बाधायें आयेंगी, पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी। धार्मिक कृत्य में बाधा होगी, भाईयों से मेलजोल बढेगा। आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, दुर्घटना से सावधान रहें। प्रिय मिलन से मन हर्षित होगा, चोट चपेट से सावधान रहें।
Lens Eye - News Portal - कर्ककर्क - योजना सफलीभूत होंगी, संतान के लिये चिन्ता रहेगी। लाभ एवं आय का मार्ग प्रशस्त होगा, अध्ययन के क्षेत्र में बाधा आयेगी। धार्मिक यात्रा का आनन्द प्राप्त करेंगे, भाईयों के ब्यवहार से मन खिन्न रहेगा।  चोट चपेट से सावधान रहें, धन संचय के लिये अच्छा योग है।  सम्पति के मामले में उलझनें आयेंगी, अतिथि सत्कार के अवसर मिलेंगे। मन चैतन्य रहेगा, दाम्पत्य जीवन में कटुता रहेगी। मन में आनन्द का भाव रहेगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में धोखा होगा।
Lens Eye - News Portal - सिंहसिंह - कर्म क्षेत्र में सम्मान एवं उन्नति मिलेगी, माता के स्वास्थ्य में ध्यान दें। नौकरी के मामले में सफलता मिलेगी, जगह जमीन के मामले में अडचन है। आयुष्य लाभ होगा, निवेश के क्षेत्र में हानि होगी, रखे पैसे खर्च हो जाने से चिंता होगी। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में कमी रहेगी, मन में आनन्द का भाव रहेगा। प्रेम प्रणय के मामले में धोखे की संभावना है, मन चैतन्य रहेगा। शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से सावधान रहें।  मन में आनन्द का भाव रहेगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में धोखा होगा।
>ens Eye - News Portal - कन्याकन्या - आध्यात्मिक उन्नति के योग बनते हैं, भाईयों के साथ तनाव की स्थिति रहेगी।  भाग्योन्नती के मार्ग प्रशस्त हैं, पराक्रम में कमी के कारण असफलता मलेगी। प्रेम प्रणय के मामले में धोखे की गुंजाईस है, दिनचर्या अस्त ब्यस्त रहेगा। शत्रु के आतंक से परेशान रहेंगे, मांगलिक कार्य के पीछे धन ब्यय होंगंे। ऋण भार के कारण परेशान रहेंगे, शुभ कार्य के पीछे धन खर्च होंगे।  आय एवं लाभ के मार्ग सुदृढ होंगे, संतान को कष्ट का योग है। किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, अध्ययन के क्षेत्र में बाधा आयेगी।
Lens EYe - News Portal - तुलातुला  - आयुष्य लाभ मिलेगा, संचित धन की हानि होगी।  अचल सम्पति अर्जित होगी, निवेष के क्षेत्र में घाटे की संभावना है। ऋण भार से मुक्ति मिलेगी, अत्याधिक खर्च के कारण ब्यवस्था असंतुलित हो सकता है।  बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बाधा होगी, योजना सफलीभूत होंगी। अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बाधा होगी, किये गये कार्य में सफलता होगी।  नौकरी में उन्नति के योग हैं, वाहन हानि के कारण परेशानी होगी। पिता के द्वारा लाभ मिलेगा, घरेलु वातावरण तनावपूर्ण रहेगा।
Lens Eye - News Portal - बृषिचकबृषिचक - प्रेम प्रणय के क्षेत्र में बिशेष उन्नति होगी, मन में अवसाद के भाव रहेंगे।  दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में बिशेष लाभ प्राप्त होगा, मन मलीन रहेगा। बिद्य¨पार्जन के मार्ग में लाभ प्राप्ति के अवसर हैं , लाभ के बजाय हानि हाथ लगेगी। माता के स्वास्थ्य में गडबडी रहेगी, नौकरी के क्षेत्र में उन्नति के अवसर हैं।  वाहन हानि के योग हैं, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी। आध्यात्मिक उन्नति के प्रबल अवसर हैं, भाईयों के बीच तनाव रहेगी। भाग्योन्नती के मार्ग प्रशस्त दिखते हैं, पराक्रम में कमी रहेगी।
Lens Eye - News Portal - धनुधनु - शांति नीति से शत्रु पर प्रभाव बनेगा, अत्याधिक खर्च के कारण मन खिन्न रहेगा। चालाकी से पैसे की वसुली होगी, बाहरी स्थानों से हानि हाथ लगेगी। वाहन सुखप्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र मेंसम्मान में कमी होगी, वरिय अधिकारियों का कोपसहना होगा। भाईयों के साथ मतभेद की स्थिति रहेगी, धार्मिक कृत्य संपन्न होंगे। भाईयों से तनाव की स्थिति रहेगी, भाग्योन्नती के अवसार हैं। आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, संचित धन की हानि होगी।  अचल सम्पति के लाभ होंगे, आगमन के कारण परेशानी होगी।
Lens Eye - News Portal - मकरमकर - अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी, आशातित लाभ में कमी रहेगी।  संतान की उन्नति से मन प्रसन्न होगा, किये गये प्रयास मंे आशातित फल में कमी।  भाईयों से प्रेम स्नेह में बृद्धि होगी, आध्यात्मिक अवनती होगी, पुरुषार्थ में कमी रहेगी। आगमन के कारण परेशानी होगी, अचल सम्पति का लाभ प्राप्त होगा। धनागम के मार्ग में अवरोध होगा, पैत्रिक सम्पति के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा, मन में चिडचिडापन का भाव रहेगा। ऋणभार से मुक्ति मिलेगी, बाहरी स्थानों से हानि होगी।
Lens Eye - News Portal - कुंभकुंभ  - मकान जमीन के क्षेत्र मेें लाभ प्राप्त होंगे, नौकरी के क्षेत्र में परेशानी होगी।  माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पडेगा।  निवेष के क्षेत्र में लाभ का समय है, चोट चपेट से सावधान रहें। मन मलीन रहेगा, प्रेम प्रणय के मामले में उन्नति होगी। दिनचर्या अस्त ब्यस्त रहेगा, दाम्पत्य जीवन में प्रेम एवं सामंजस्य रहेगा। शत्रु का पराभव होना तय है, अनावशयक खर्च पर नियंत्रण रखें।  ऋणभार से मुक्ति मिलेगी, बाहरी स्थानों से हानि होगी।
Lens Eye - News Portal - मीनमीन - पराक्रम के कारण सफलता हाथ लगेगी, भाग्योन्नती के मार्ग में रुकावटें आयेंगी ।  भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्य में बाधा आयेंगी। दिनचर्या मनोनुकूल रहेगा,  दाम्पत्य जीवन मेें सामंजस्य की कमी रहेगी। अत्याधिक खर्च के कारण मन खिन्न रहेगा, बकाये रकम की प्राप्ति होगी।  अनावशयक खर्च पर नियंत्रण रखें, रोग से छुटकारा मिलेगा। अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, आशातित फल में कमी रहेगी।  संतान की उन्नति से मन हर्षित होगा, आय के मार्ग में अवरोध होगा।