Tuesday, 30 January 2024

एम बी ए टॉक शो :: विभिन्न प्रदेशों के 11 यूनिवर्सिटी ने लिया हिस्सा

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 30, 2024 :: 
साई कृपा एडू केसन फाऊंडेशन कि ओर से कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित "जे एस आई ए" उद्योग भवन में टॉक शो का आयोजन किया गया।
इस एमबीए टॉक शो में भारत के विभिन्न प्रदेशों के 11 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया।

विद्यार्थियो के लिए यह एक बेहतर मौका था। एक ही जगह पर अच्छी गाइड लाइन लेने के लिए इस टॉक शो का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के तौर पर  रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित थे। वहीं विशिष्ठ अथिति के तौर पर एस एस मेमोरियल कॉलेज कि प्राचार्या डा वंदना राय एवं रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।


इस अवसर पर गोपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियो को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है। जहां एक से एक बढ़कर बेहतर तरीके से कॉन्सलिंग के जरिए विद्यार्थियो को अपना गोल चुनने का ज्ञान प्राप्त होता है। विद्यार्थियो के अच्छे भविष्य क्या है उसकी अच्छी जानकारी और दिशा दिलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी होता हैं।

इस तरह के अवसर से छात्र छात्राओं को ज्यादा ज्यादा लाभ मिले इसकी विशेष ध्यान दिया जाता है।

इस टॉक शो में बच्चो ने कई यूनिवर्सिटी से कई तरह के प्रश्न भी पूछे। जिसका शिक्षकों ने सही जवाब भी दिया।

मौके पर आई एम एम कॉलेज न्यू दिल्ली के कपूर चंद ,आई आई एल एम यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के संजीत, एम आई एल इ एस पुणे के गोपाल दत्ता, जी आई एम एस के ग्रेटर नोएडा के प्रणव सिन्हा,ए एस एम पुणे के रविकांत,बी आई बी एस कोलकाता के अरविंदम जी,आई आई बी एस के शिव शंकर, चाणक्य यूनिवेसिटी बंगलोर के मनोज शर्मा एवं पीमपरी चिंचवाड़   यूनिवर्सिटी के दीपक जी समेत कई उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम चौधरी, शिवली अख्तर, कुणाल टांक आदि कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment