Friday 26 January 2024

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में हर्षोल्लास के साथ मना 75वाँ गणतंत्र दिवस

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 26, 2024 :: 
मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "75वाँ गणतंत्र दिवस" अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार थे ।  कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ. बहालेन होरो एवं  सहायक प्राध्यापक सह ब्रसर रोनाल्ड पंकज खलखो के द्वारा किया गया । एन.सी.सी. की  सीनियर अंडर ऑफिसर नेहा कुमारी के द्वारा रिपोर्टिंग के बाद मुख्य अथिति द्वारा पैरेड का निरीक्षण किया गया और तत्पश्चात उनके द्वारा राष्ट्रीय झंडे का झंडोतोलन किया गया ।
झंडोतोलन के बाद मुख्य अतिथि प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार के द्वारा अपने संबोधन में गणतंत्रता के बारे विस्तार से बतलाया गया । उन्होंने बतलाया कि कैसे हमने स्वतंत्रता पाने के बाद एक संविधान का निर्माण किया और उसे अपने देश में लागू किया । डॉ. भीमराव नेतृत्व में बनाई गई संविधान जो आज हमारे देश में लागू है । यह विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है और प्रजातंत्र का सबसे अच्छा उदाहरण है । 
मुख्य अथिति के अभिभाषण के बाद एन.सी.सी. के कैडेटों के द्वारा स्पेशल ड्रिल, पिरामिड ड्रिल, कमांडो ड्रिल, सोलो डांस एवं आदिवासी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए । स्पेशल ड्रिल का नेतृत्व कैडेट नैतिक सिंह, पिरामिड ड्रिल का नेतृत्व कैडेट तन्नू कुमारी, कमांडो ड्रिल का नेतृत्व कैडेट नितेश तिर्की, अंजू अनुजा कुजूर के नेतृत्व में विकसित भारत के थीम पर सोलो डांस एवं आदिवासी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए । इसमें भारत के उन्नति के लिए जल, जंगल,जमीन की रक्षा के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रख भारत को विकसित बनाने की बात नृत्य के माध्यम से बतलाई गई ।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा एन.सी.सी. और एन.एस.एस. कैडेटों को उनकी प्रस्तुति, सहभागिता एवं उपलब्धियों के लिए पुरुस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, डी.एस.डबल्यू. डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. बैधनाथ कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. माहेश्वर सारंगी, सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास कुमार,  डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. वृंदावन महतो, सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम प्रसाद, सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार, सहायक प्राध्यापक सह एन.एस.एस. कॉर्डिनेटर डॉ. अनुभव चक्रवर्ती, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. जयप्रकाश रजक, सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार, डॉ. राजन कुमार, डॉ. अरविंद आनंद, श्री जूरा होरो, डॉ. समीर, श्री ललित उरांव, मोहम्मद काफीलुद्दीन, राजीव, धनानंद, सरोज, दुर्गा महतो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
     

No comments:

Post a Comment