गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग( नर्सरी से पांचवीं कक्षा) में 27/01/2024 को हस्तशिल्प कला प्रदर्शन -" सृजन" तथा शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अभिभावकों को आने वाली वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में बतलाया गया।
बच्चों के द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को देखकर अभिभावक गण अभिभूत हो गए। बच्चों के द्वारा कक्षा वार विभिन्न प्रकार की थीम के तहत हस्त शिल्प, मॉडल, पेंटिंग आदि का निर्माण किया गया था।
जैसे की नर्सरी के बच्चो ने समुद्र की दुनिया, केजी ने त्योहार, प्रेप ने सर्कस ,कक्षा प्रथम के बच्चों ने हरियाली को इंगित करते हुए गार्डन, द्वितीय के बच्चों ने सर्कस, तृतीय के बच्चों ने जंगल , चतुर्थ के बच्चों ने परिवहन तथा पंचम के बच्चों ने स्पेस यानी चंद्रयान थीम पर आधारित मॉडल आदि का निर्माण किया।
साथ ही CBSE के " एक भारत श्रेष्ठ भारत " के अंतर्गत तेलंगाना एवम झारखंड की संस्कृति का समावेश दिखाया।
सभी विषयों के साथ कला के समायोजन को भी प्रदर्शित किया गया।
नन्हें कलाकारों की सृजनात्मक क्षमता एवं कला कौशल तथा तार्किक क्षमता की विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्रधान अध्यापिका कैप्टन डॉक्टर श्रीमती सुमित कौर, उपप्रधान अध्यापिका सुश्री सोनिया कौर, मुख्य प्रधान शिक्षिका श्रीमती हरप्रीत कौर तथा अभिभावको ने मुक्त कंठ से भूरि भूरि प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment