विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय धर्माचार्य स्वामी दिव्यानंद महाराज के द्वारा गुवाहाटी की अग्रणी शैक्षणिक ट्रस्ट संस्था लुइत- विश्व हिंदू महासंघ की असम शाखा के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित स्मृति अभिनंदन पत्रिका 'अयोध्या' (हिंदी संस्करण) का उद्घाटन जिस्ट कम्युनिकेशन एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रिका का विमोचन किया गया, पत्रिका का संपादन राजीव हरि कौशिक, एक नृवंशविज्ञानी, वृत्तचित्र निदेशक और पत्रिका के प्रधान संपादक द्वारा किया गया था। उद्घाटन समारोह का संचालन विश्व हिंदू महासंघ के असम क्षेत्रीय सचिव डेनियल शास्त्री ने किया। मधुमिता दास सहित असम का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ के सदस्यों ने सहयोग किया है। 700 साल पुरानी असमिया सप्तकंद रामायण चौदहवीं शताब्दी में अचूक कवि माधव कंडाली द्वारा लिखी गई थी। इस कार्यक्रम में विहिप असम प्रदेश प्रभारी भागवी लीमा मोहंता, डॉ. मुकुट कलिता, मनोहर गोगोई, प्रोफेसर ज्योति हजारिका, नीलाक्षी चक्रवर्ती और मैना शर्मा उपस्थित थे। डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन राजीव हरि कौशिक द्वारा किया जा रहा है और सलाहकार समिति के सलाहकार, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजक और गुवाहाटी के इंजीनियर कैलास शर्मा ने कहा कि उत्पादन कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है आज सुबह शर्त लगाने के लिए , प्रभु वह श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित करते हैं।
No comments:
Post a Comment