Monday, 8 January 2024

वर्ष 2024 में प्राईम वॉलीबॉल के तर्ज पर आयोजित की जाएगी प्रथम "मोंगिया ट्राफी" आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 गिरीडीह में आयोजित मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के महत्त्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नये वर्ष में झारखण्ड राज्य स्थित मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी द्वारा वॉलीबॉल खेल को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से एवं अकादमी के उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण आयामों को पूरा किया जाएगा :-

* सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस राज्य का पहला फंक्शनेवल इण्डोर वॉलीबॉल ट्रेनिंग हॉल का निर्माण

* अत्याधुनिक मल्टीजीम हॉल का निर्माण
* पूरे देश में सर्वाधिक एज रेंज की मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी (१३ से १९ वर्ष/स्कूल एवं कॉलेज सहित) में कैडेट्स की संख्या बढ़ाकर ४० की गई

* वॉलीबॉल के १३०वीं जन्मदिवस दिनांक ९ फरवरी २०२४ को उद्यापित करते हुए, अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षकों/खिलाड़ियों के देख-रेख में आयोजित किया जाएगा नये सत्र के लिए बच्चों का चयन

* वर्ष २०२४ में प्राईम वॉलीबॉल के तर्ज पर आयोजित किया जाएगा प्रथम "मोंगिया ट्राफी" आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता

बैठक में एमएनवीए के अध्यक्ष डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, जयदीप सरकार, महासचिव एमएनवीए,  बलविंदर सिंह,  राकेश सिंह, एवॉय सिंह,  नागेंद्र सिंह और  आदिल सिद्दीकी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment