Tuesday, 9 January 2024

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा एवं सीवीएस कोआर्डिनेटर डॉ स्मृति सिंह से मिला वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 09, 2024 :: 
वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय एवं रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रा. अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा एवं सीवीएस कोआर्डिनेटर डॉ स्मृति सिंह से मिले। उनको पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद दिया एवं वोकेशनल के शिक्षकों के हित में कार्य करने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले अपना एक मांगपत्र सौंपा था, उसी के आलोक में सीवीएस कोआर्डिनेटर डॉ स्मृति सिंह से मिलकर समान काम के बदले समान वेतन, अतिथि शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन, वोकेशनल शिक्षकों के प्रतिनिधि को विश्वविद्यालय में स्थान देने आदि विषयों पर अपनी मांगों पर हो रही कार्रवाई के संबंध में वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि वोकेशनल शिक्षकों के हित और विश्वविद्यालय के नियमों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जा रहा है। 
छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों को फिक्स सैलरी देने पर विचार किया जा रहा है।
अतिथि शिक्षकों के स्थान पर आवश्यकता आधारित शिक्षकों को रखा जाएगा

विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अवधेश ठाकुर ने कुलपति और सीवीएस कोआर्डिनेटर को धन्यवाद देते हुए कहा की यह हमारी लड़ाई की पहली जीत है। विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी लड़ाई में पूर्ण सहयोग करेगी ऐसा विश्वास है।
अन्य अतिथि शिक्षकों ने भी कहा की हम सब भी विश्वविद्यालय परिवार के हित अंग हैं, हमारी समस्या भी विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता में रहेगी,  ऐसा विश्वास है। 
प्रतिनिधिमंडल में डॉ अटल पाण्डेय, प्रशांत सौरभ, प्रियंका
 

No comments:

Post a Comment