दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा नवंबर - 2023 में आयोजित की गई सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का परीक्षफल आज घोषित किया गय। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट के लिए 563 परीक्षा केन्द्रो में और सीए फाइनल के लिए 477 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था।
घोषित परिणाम के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाइनल की परीक्षा में शामिल कुल विधार्थियों में से दोनों ग्रुप में 9.42 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 9.46 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 21.6 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। उसी प्रकार सीए इंटरमीडिएट में अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाफल का प्रतिशत दोनों ग्रुप में 9.73 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 16.78 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 19.18 प्रतिशत रहा।
अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाइनल की परीक्षा में जयपुर के मधुर जैन ने 77.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में मुंबई के जय देवांग जीमुलिया ने 86.38 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया ।
घोषित परीक्षाफल के अनुसार रांची परीक्षाकेंद्र के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल काफी उल्लेखनीय रहा है। सीए फाइनल में रांची परीक्षाकेंद्र से दोनों ग्रुप में कुल 147 परीक्षार्थियों में से 12 ने दोनों ग्रुप में , 5 ने प्रथम ग्रुप में और 20 ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त किया है। सीए फाइनल के केवल प्रथम ग्रुप में शामिल 116 परीक्षार्थियों में से 9 ने और केवल द्वितीय ग्रुप में शामिल 88 परीक्षार्थियों में से 20 ने सफलता प्राप्त किया है। सीए फाइनल में निम्नलिखित परीक्षाथियों ने रांची परीक्षाकेंद्र से टॉप तीन स्थान प्राप्त किये है :
पहला स्थान - आस्था टेकरीवाल
दूसरा स्थान - विशाल अग्रवाल
तीसरा स्थान - तिथि जैन
इसी प्रकार सीए इंटरमीडिएट में रांची परीक्षाकेंद्र से दोनों ग्रुप में कुल 191 परीक्षार्थियों में से 6 ने दोनों ग्रुप में , 25 ने प्रथम ग्रुप में और 2 ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त किया है । सीए इंटरमीडिएट के केवल प्रथम ग्रुप में शामिल 377 परीक्षार्थियों में से 49 ने और केवल द्वितीय ग्रुप में शामिल 135 परीक्षार्थियों में से 37 ने सफलता प्राप्त किया है। सीए इंटरमीडिएट में निम्नलिखित परीक्षाथियों ने रांची परीक्षा केंद्र से टॉप तीन स्थान प्राप्त किये है :
पहला स्थान - यशराज अग्रवाल
दूसरा स्थान - कृष्णा गोयनका
तीसरा स्थान - श्रेया अग्रवाल
रांची के परीक्षार्थियों के द्वारा इस कठिन परीक्षा में उनके उत्कृष्ट सफलता पर इंस्टिट्यूट के रांची शाखा अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, उपाध्यक्षा सीए श्रद्धा बगला, सचिव सीए निशांत मोदी, कार्यकारिणी सदस्य सीए अभिषेक केडिया, सीए हरेन्दर भारती, सीए प्रभात कुमार, सीए उमेश कुमार और रीजनल कौंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दिए है।
No comments:
Post a Comment