स्थानीय जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेला धर्म एवं अध्यात्म का संगम बना है । पुस्तक मेले में 80 से अधिक स्टॉल्स पर यहाँ से वहाँ तक आपको पुस्तकें पसरी मिलेंगी । इनमें से कुछ पुस्तकें ऐसी हैं जो आपको सपनों की दुनिया में ले जाएंगी तो कुछ ऐसी भी हैं जो जीवन संघर्ष से जूझने का बल प्रदान करेंगी । जीवन की आपाधापी में फंसे मनुष्य की नियति ऐसी है कि उसे शांति प्रदान करने वाली पुस्तकों की तलाश है ।
यह पुस्तक मेला आपकी वैचारिक प्रगति के रास्ते सूझाने के साथ–साथ धर्म और अध्यात्म की उस राह को भी रोशनी देता है जहाँ से आपके जीवन में शांति की शुरुआत हो सकती है । मेले में गीता प्रेस का स्टॉल एक ऐसा ही स्टॉल है जहाँ पर सनातन धर्म की परम्परा को जीवित रखने वाला साहित्य सस्ते दर पर आपके लिए आज भी उपलब्ध है । मानस, गीता और देवी–देवताओं की स्तुतियों वाली पुस्तकों के साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास करने वाली पुस्तकें भी यहाँ पर हैं । यह पुस्तक मेला 7 जनवरी तक जारी है । आप प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 7:30 के बीच कभी भी आकर अपनी पसन्द की पुस्तकें खरीद सकते हैं ।
मेले में श्री कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र का एक ऐसा स्टॉल है जहाँ पर आप सद्गुरू और धर्म से जुड़ी चिन्तन परक पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं । ऐसी ही पुस्तकें आपको आर्यन बुक सेलर्स, सस्ता साहित्य मंडल और पिनव्हिल पब्लिकेशन्स के स्टॉल पर मिल सकती हैं । बच्चों के लिए मनोरंजक और प्रेरक साहित्य मेले में पर्याप्त हैं ।
लेखक से मिलिए आज : पुस्तक मेला में बुद्धवार को सायं 3:00 बजे लेखक से मिलिए कार्यक्रम में आप स्थानीय लेखक की लेखन यात्रा से रूबरू हो सकेंगे । लेखक को सुनने का अवसर आप पुस्तक प्रेमियों के लिए सुखद होगा ।
No comments:
Post a Comment