Tuesday 2 January 2024

24वीं राष्ट्रीय स्कॉय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम जयपुर रवाना : सभी ने कहा ऑल दी बेस्ट

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 02, 2024 :: 
 जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्विद्यालय में दिनांक 04 से 06 जनवरी तक स्कॉय फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम स्कॉय एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही 24वीं राष्ट्रीय स्कॉय प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड की बालक– बालिका टीम जयपुर के लिए रवाना हुई।  स्कॉय एसोसिएशन ऑफ झारखंड के खिलाड़ी प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं एवम कैटेगरी में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
बतौर टीम डेलीगेट्स टीम के साथ रवाना हुए वेदांत कोस्तव ने कहा कि टीम  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सुसज्जित है। खिलाड़ी और एसोसिएशन दोनो ही आशान्वित हैं की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक की होड़ में झारखंड भी शामिल होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को भी अनुशासन और खेल भावना के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों  से फाइट करने और अपने मजबूत पक्ष को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता के लिए रणनीति बनाने हेतु खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
 
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड स्कॉय टीम निम्न है: 
पुरुष वर्ग: आकाश शीट, अंकित कुमार नायक, दीपक कुमार, ऋषभ शुक्ला, मुन्ना टुड्डू, नौशाद आलम, अजय वाल्मीकि, सूर्या कुमार रवि, विकास कुमार।

महिला वर्ग: कुनामी सोरेन, सुष्मिता सोरेन, बसंती टुड्डू, सीमा रानी मांडी, शांति मोनी सोरेन, नेहा सिंह, सबिता मुर्मू, बसंती महतो, पार्वती महतो, सुमन एक्का, जयमती कुंटिया, पूजा तिर्की, चांदना महतो, शिवानी राय।

प्रशिक्षक: बलराम कुमार, प्रबंधक: नीरज वर्मा

टीम के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉ. राजेश गुप्ता, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, हरेलाल महतो, भरत कांशी, आशुतोष गोस्वामी, आनंद राव, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, सुनील जयसवाल, अशोक मल्होत्रा, नीतीश सिंह, मो. आमिर, रंजित मेहता, राम प्रवेश तिवारी, परवाज खान, गौतम सिंह, सुनील प्रसाद, क्वीन ठाकुर, शुभम कुमार आदि ने बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment