Wednesday 3 January 2024

राष्ट्रीय पुस्तक मेला :: छठा दिन : स्थानीय लेखकों की आठ किताबों का हुआ लोकार्पण

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 03, 2024 :: 
स्थानीय जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेला में छुट्टी के बाद स्कूल एवं कॉलेज खुलने के साथ ही परिसर में स्कूली बच्चों, छात्र–छात्राओं की रौनक बढ़ गई है । स्कूल यूनीफार्म में आने वाले और आई कार्ड दिखाने वाले छात्रों का प्रवेश फ्री होने से परिसर में गहमा–गहमी दिखी । बच्चे बेहद उत्साही रहे । उन्हें इतनी सारी किताबें एक साथ देखने को शायद ही मिली हों । मेले में बच्चे किताबों के साथ सेल्फी लेते दिखे । यह दृश्य देखकर ऐसा लगा जैसे किताबों का क्रेज आज भी बरकरार है । बशर्ते किताबें बच्चों के करीब पहुँचें । कुछ बच्चों के हाथों में अपने विषय से संबंधित पुस्तकें भी दिखीं । यह पुस्तक मेला 7 जनवरी तक जारी है ।
मेले में व्यक्तित्व विकास संबंधी पुस्तकें : मेले में समय प्रकाशन का एक ऐसा स्टॉल है जहाँ पर आप व्यक्तित्व विकास परक पुस्तकें आसानी से पा सकते हैं । इसी स्टॉल पर आप भेल के पूर्व महाप्रबंधक विजय जोशी की चर्चित पुस्तक सफल प्रबंधन के सरल नुस्खे, लेखक पत्रकार चन्द्र भूषण की यू कैन डू इट (हिन्दी), ऐसे रहें हमेशा खुश, करतार योगी की बुलंदियों की ओर, पर्वत सिंह का आओ खुश रहना सीखें खरीद कर व्यक्तित्व विकास के नुस्खे पा सकते हैं । इसके अतिरिक्त क्रांतिकारी मन्मथनाथ गुप्त की  पुस्तक क्रांतिकारी आन्दोलन एक दस्तावेज भी मेले में बिक रही है । ऐसी और पुस्तकें भी विभिन्न स्टॉल्स पर पुस्तक प्रेमियों के लिए उपलब्ध हैं । 
राष्ट्रीय पुस्तक मेला में आठ पुस्तकों का लोकार्पण : पुस्तक मेला में आज लोकार्पण दिवस रहा । एक दिन में स्थानीय लेखकों की आठ किताबों का लोकार्पण हुआ । इनमें डॉ. उर्मिला सिन्हा का नवीनतम उपन्यास एक गाँव की कहानी, डॉ. निर्मला कर्ण का बाल उपन्यास दुख का क्रेता, लघु उपन्यास कथा एक मासूम की, डॉ. श्रीराम दूबे का महुआ बाग, जंगल सब जानता है, भज्जो, नाचनी ये सभी उपन्यास और एक महाकाव्य भगवान परशुराम । 

No comments:

Post a Comment