Saturday, 20 January 2024

मनुष्य कर्म करे परिणाम ईश्वर के हाथ मे - महामंडलेश्वर

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 20, 2024 :: 
* श्री रामकथा का अष्टम दिवस
--------------------------------------------
कथावाचक:- महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज

* हनुमत वैदिक पूजन के प्रतिदिन के यजमान राकेश भास्कर ने सपत्नी पूजन किया।
आज की कथा के यजमान गोपाल शरण सिंह पत्नी संयक्ता सिंह व गौरव सिंह ने ब्यास पूजन,माल्यार्पण,चंदन वंदन किया।
आज के मुख्य यजमान गोपाल शरण सिंह सपत्नी संयक्ता सिंह,गौरव सिंह ने आज की आरती की।
मेन रोड संकट मोचन के संत त्यागी बाबा ने गुरु जी को माल्यापन किया।
* हानि लाभ दोनों विधाता के हाथ मे- महामंडलेश्वर
* मनुष्य कर्म , परिश्रम करे परिणाम ईश्वर के हाथ-महामंडलेश्वर
* लाभ हानि जीवन मरण सभी विधाता के हाथ मे- महामंडलेश्वर
कल की कथा की पूर्णाहुति होगी
---------------------------------------------
हरिद्वार धाम से पधारे श्री श्री 1008 जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड की राजधानी  रांची के हरमू मैदान में श्री राम कथा का यह आयोजन किया जा रहा है।
हम सभी लोगों के लिए परम सौभाग्य की बात है की श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन कथा के श्रवण की अमृत वर्षा का लाभ परम पूज्य स्वामी डॉ उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से प्राप्त हो रहा है।
बाल्मीकि ऋषि के आश्रम भगवान गए उन्होंने उनसे कहा कि 14 वर्ष रहना है पूरे विश्व का ज्ञान आपके हाथ मे है।मुझे उचित स्थान बतावे।
बताते चले जिनका कान समुद्र की तरह हो ये नदिया प्रभु आपकी कथा है।बाल्मीकि जी ने प्रभु को 14 स्थान बतावे।भगवान जी वहाँ निवास किये और सुमंत जी को अयोधया भेज दिया।इस बीच भरत जी बहुत ब्याकुल है पिताजी भी चले गए भगवान भी चले गए।
हानि ओर लाभ विधाता के हाथ मे है।मनुष्य का कार्य है कर्म परिश्रम करे क्योकि परिणाम ईश्वर के हाथ में है।जीवन मरण भी  विधाता के हाथ मे है जिसको भगवान रखना चाहेगा रखेगा जिसको ले जाना होगा ले जाएगा क्योंकि यह शरीर यानी वस्त्र बदलना ही होगा।
* भजन:-युग युग तक जग याद करे तुम- ऐसे कर्म करो
कर्म में ऐसे मर्म भरो
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य , सूद्र के वर्ण के विषय मे ब्याख्यान कर बताया।
जाती और जन्म दोनों के विषय पर चर्चा कर बताया। भारतवर्ष को जातियों से ना बाटे। मानव हो तुम मानवता के श्रृंगार करो।
तुलसीदास जी बताते है जो गुरु की आज्ञा का पालन नही करता वो ब्राह्मण सोचने योग्य है।जो वासना में डूबा हो, अपने धर्म का पालन ना करता हो वो ब्राह्मण नही हो सकता।
पूरा कथा स्थल राम मय हो गया उनके भजनों पर लोग झूम उठे।लोगो ने भजनों की गंगा में डुबकी लगा अमृत वर्षा का लाभ प्राप्त किया।
गुरु जी से जिनको दीक्षा लेना हो तो कथा स्थल में ले सकते है
------------------------------------
इसके पूर्व मंच पर आज के यजमान व राकेश भास्कर सपत्नी व उनके परिवार के द्वारा  व्यास जी की आरती की गई ।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश भास्कर,  राज किशोर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेश सिंह ,प्रमोद सारस्वत, ,अरुण झा,अरुण सिंह,राजीव चौधरी,इंद्रजीत यादव ने गुरु जी को माल्यार्पण कर स्वागत ,अभिनंदन किया।
कथा  स्थल पर लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
मुख्य रूप से प्रमोद सारस्वत ,नवीन झा,राजीव चौधरी,पुनीत, रामचंद्र जायसवाल, नीरज शुक्ला, बिपिन सिंह,मुन्ना सिंह , रितेश झा ,सहित कई लोग निरंतर अपनी सेवा दे रहे है।
हजारो की संख्या में  लोगों ने कथा श्रवण किया।
प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया श्री राम कथा कल 21 जनवरी 2024 को  दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक होगी ।
22 जनवरी को हरमू मैदान में हवन व भंडारा का आयोजन रखा गया है।
हवन ओर भंडारे में सहयोग करने वाले भक्त का स्वागत है आप भी इस महान यज्ञ में सहयोग करने हेतु आफिस में रजिस्ट्रेसन करवा लें।
रांची की  सभी धार्मिक और सामाजिक संस्था व धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि  महाराज श्री के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा का हरमू मैदान में आकर अवश्य लाभ प्राप्त करे।

No comments:

Post a Comment