Friday, 19 January 2024

जीवन ऊर्जा को अपने लक्ष्य व राष्ट्र के लिए लगावे : महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 19, 2024 :: 

* श्री रामकथा का सप्तम दिवस
--------------------------------------------
कथावाचक:- महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज

* हनुमत वैदिक पूजन के प्रतिदिन के यजमान राकेश भास्कर ने सपत्नी पूजन किया।
आज की कथा के यजमान अजय सिंह ने ब्यास पूजन,माल्यार्पण,चंदन वंदन किया।
मेन रोड संकट मोचन के संत त्यागी बाबा ने गुरु जी को माल्यापन किया।

* हमारे संबंध लोभ व भय से है- महामंडलेश्वर

* जीवन ऊर्जा को अपने लक्ष्य व राष्ट्र के लिए लगावे

* पूण्य, तपस्या, दान , सहयोग ही पूण्य बन ऊपर जाएगा- महामंडलेश्वर

----------------------------------------------
हरिद्वार धाम से पधारे श्री श्री 1008 जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड की राजधानी  रांची के हरमू मैदान में श्री राम कथा का यह आयोजन किया जा रहा है।
हम सभी लोगों के लिए परम सौभाग्य की बात है की श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन कथा के श्रवण की अमृत वर्षा का लाभ परम पूज्य स्वामी डॉ उमाकांतनंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से प्राप्त हो रहा है।
ब्यास पीठ पर विराजमान स्वामी जी को चंदन ,वंदन ,माल्यार्पण और आरती के बाद महाराज जी कथा अमृत वर्षा का लाभ देते हुए कहा।
उन्होंने कहा गोस्वामी जी कहते है कि नाव पानी मे रहे लेकिन पानी नाव में ना आवे वरना नाव डूब जाएगी उन्होंने कहा माया हमारे अंदर नही आवे ये अगर आता है तो संस्कारी दुर्गणों से हम भरे है।
उन्होंने कहा वृक्ष कितना भी विशालकाय हो जड़े कमजोर तो वो गिर जाएगा बुरी आदतें सहूलियत के रूप में आती है हम सोचते है कुछ दिन बाद छोड़ देंगे लेकिन ऐसा संभव नही जीवन मे बुराइया आनंद देने आती है लेकिन फिर छूटती नही । जीवन को सुखद बनाना है क्योंकि जवानी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा जीवन ऊर्जा को अपने लक्ष्य व राष्ट्र के लिए लगावे। पूण्य, तपस्या, दान, सहयोग ही आपको पूण्य दिलाएगा।
* भजन:- जिंदगी एक किराये का घर है एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा
भगवान का जन्म हुआ रावण के विनाश के लिए देवताओ के संग कथाओ के प्रसंग पर चर्चा की भगवान के राजयोग की चर्चा की 
राम जी के चरित्र पर चर्चा की। राम जी के वनवास पर चर्चा कर प्रसंग बताया।
जब सारी दुनिया सोती है तो साधु जागता है। भगवान के वनवास, केवट के प्रभु प्रेम,सहित प्रभु के बनवास से प्रेरित सभी चर्चा प्रसंग को बताया।

---------------------------------------
इसके पूर्व मंच पर आज के यजमान अजय सिंह ,व राकेश भास्कर सपत्नी व उनके परिवार के द्वारा  व्यास जी की आरती की गई ।
इस अवसर पर BJP संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सरोज सिंह जी , डॉ मीनाक्षी सिंह, आशीष सिंह जी, वीरेंद्र प्रसाद, अमरनाथ झा, अध्यक्ष राकेश भास्कर,  राज किशोर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेश सिंह ,प्रमोद सारस्वत,धर्मेंद्र तिवारी  ,अरुण सिंह,राजीव चौधरी, ने गुरु जी को माल्यार्पण कर स्वागत ,अभिनंदन किया।
कथा  स्थल पर लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
मुख्य रूप से प्रमोद सारस्वत ,नवीन झा,राजीव चौधरी,पुनीत, नीरज शुक्ला, बिपिन सिंह,मुन्ना सिंह , रितेश झा ,सहित कई लोग निरंतर अपनी सेवा दे रहे है।
हजारो की संख्या में  लोगों ने कथा श्रवण किया।
प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया श्री राम कथा 21 जनवरी 2024 तक  दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी ।
22 जनवरी हरमू मैदान में हवन व भंडारा का आयोजन रखा गया है।
हवन ओर भंडारे में सहयोग करने वाले भक्त का स्वागत है 

No comments:

Post a Comment