राची, झारखण्ड | जनवरी | 21, 2024 ::
सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के संतोष कुमार (प्लस टू समन्वयक और कंप्यूटर साइंस शिक्षक) गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करने की प्रक्रिया में हैं। GWR टीम ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी थी और 'सबसे लंबा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाठ' का शीर्षक दिया था। मौजूदा रिकॉर्ड 24 घंटे का है. उन्होंने उन्हें 30-40 घंटे का लक्ष्य दिया है. वह 48 घंटे का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. प्रोग्रामिंग क्लास आज प्रिंसिपल फादर इग्नाटियस लकड़ा (एसजे)
की एक छोटी प्रार्थना के साथ शुरू हुई। वाइस प्रिंसिपल फादर रवि भूषण खेस (एसजे) और फादर रोशन बागे (एस.जे.) भी उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि नितिन मदन कुलकर्णी, आईएएस ने अपनी शुभकामनाये दी।
सेवानिवृत्त. डीएवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रिंसिपल, नागेश्वर पसायत, आकांक्षी के पूर्व इतिहास शिक्षक, उन्हें आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने खुलासा किया कि संतोष ही वह व्यक्ति हैं जिनके अंकों में कभी 'संतोष' नहीं था और इसी ने उन्हें इतने बड़े प्रयास के लिए प्रेरित किया होगा। विभिन्न क्षेत्रों के गवाहों और शुभचिंतकों ने संतोष को उनके प्रयास को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
छात्र समुदाय ने सर को शुभकामनाएं दीं और बड़े उत्साह के साथ कक्षा में भाग लिया। कक्षा 22 और 23 जनवरी 2024 को जारी रहेगी। पूरे स्कूल ने उनके लिए प्रार्थना की और उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।,
No comments:
Post a Comment