मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हाल ही में प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।
मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार दिनांक- 23 जनवरी 2024 को केयुजी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मौलाना आज़ाद हाई स्कूल, बालकृष्णा +2 हाई स्कूल एवं एस एस डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एएन्डएम कम्युनिकेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मकसद युवा छात्र छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराकर उन्हें इसका हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित करना।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान की महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें न सिर्फ अपना मतदान का अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया बल्कि सभी छात्र-छात्राओं को उनके परिवार तथा आस -पड़ोस के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की ज़िम्मेदारी भी दी गई। साथ ही साथ कार्यक्रम में मतदान से जुड़े हुए विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन नंबर की विस्तार से जानकारी साझा की गई। हल ही में प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाता अपने नाम अदि कैसे जाँच करेंगे इसके बारे में भी प्रकाश डाला गया। अपना नाम मतदाता सूची में चेक करते समय कोई विसंगति हो तो उसका जानकारी अपने बी.एल.ओ. को तुरंत सूचित करने की जरूरत पर भी ध्यान देने को कहा गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment