राजधानी रांची के चर्चित महाविद्यालयो में से एक मारवाड़ी महाविद्यालय के एम.सी.ए विभाग मे सेमेस्टर 01 , सत्र 2023 से 2025 कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में बुधवार को एक इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । तथा सेमेस्टर वन की कक्षाएं प्रारंभ होने की घोषणा की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार , विभाग के समन्वयक डॉ. घनश्याम प्रसाद, सहायक समन्वयक प्रो. शिवनंदन राम, विभाग के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे । आपको बता दें कि इंडक्शन मीटिंग की शुरुआत दीप्ति प्रसाद के द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत के साथ किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपका नामांकन इस महाविद्यालय में हुआ है । जीवन में अनुशासन के महत्व को सरलतापूर्वक समझाया । वहीं अनुभूति श्रीवास्तव ने पाठ्यक्रम, दीप्ति प्रसाद ने परिक्षा की पद्धति व प्लेसमेंट एसिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं कोडिंग के महत्व के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया । अनुभव ने बताया कि विद्यार्थियों को आने वाले समय में कौन-कौन सी कंपनियां महाविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं एवं एनएसएस और एनसीसी जैसे कार्यक्रम में जुटकर आने सर्वांगीण विकास आप कैसे कर सकते है। जबकि कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ घनश्याम प्रसाद ने विद्यार्थियों को जीवन मे सफ़ल होने के मुल मंत्र को विस्तारपूर्वक बताया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शिवनंदन राम ने किया ।
No comments:
Post a Comment