Saturday, 6 January 2024

वित्त क्षेत्र के विशेषज्ञ होने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की हर क्षेत्र में जरुरत : मनोज चौथे, आई पी एस, डी आई जी (विशेष शाखा), रांची


राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 06, 2024 ::
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट्स स्किल्स इंरीचमेंट बोर्ड, बोर्ड ऑफ़ स्टडीज (ऑपरेशन) के द्वारा आज से रांची के सी.एम्.पी.डी.आई. लिमिटेड स्थित मयूरी ऑडिटोरियम में दो दिवसीय मेगा सीए स्टूडेंट्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है

इस मेगा सीए स्टूडेंट्स कांफ्रेंस का विधिवत उद्धघाटन करते हुए मुख्य अतिथि और डीआईजी (विशेष शाखा), रांची श्री मनोज चौथे, आई पी एस ने 600 से ज्यादा उपस्थित सीए विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की यू.पी.एस.सी. की तरह ही सीए कोर्स भी विश्व की एक मुश्किल कोर्स में से एक है और इसमें उत्तीर्ण होने के लिए मेहनत के अलावा और कोई उपाय नहीं है। उन्होंने बताया कि एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कि जरुरत आज हर जगह सामान रूप से हैं उन्होंने बताया कि एन.आई.ए., ई.डी. या सी.बी.आई. जैसे जाँच एजेंसियां वित्त सम्बन्धी पहलुओं कि जाँच के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कि सेवाओं का भरपूर उपयोग करते है।

विशेष अतिथि और पूर्व राज्य सभा सदस्य श्री महेश पोद्दार ने कहा कि एक इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में उन्हें हमेशा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सेवाओं की जरुरत पड़ती है। उन्होंने उपस्थित सीए विधार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि सीए कोर्स उत्तीर्ण करना थोड़ी मुश्किल है इसलिए सीए के विधार्थियों को सीए के साथ - साथ अपने करियर के लिए दूसरा ऑप्शन भी रखना चाहिए, हालाँकि ऐसे विधार्थी जो सीए उत्तीर्ण नहीं कर सकें लेकिन जिन्होंने सीए कि ट्रेनिंग (आर्टिकलशिप) अच्छा से किया  है वे आज बड़े बड़े कंपनियों और विभागों में  एकाउंटेंट्स के रूप में या स्वतंत्र रूप से टैक्स प्रैक्टिसनर के रूप सफल हैं। उन्होंने कहा की उन्हें एक साथ इस कांफ्रेंस में इतने सीए विधार्थी यह देखकर उन्हें काफी ख़ुशी हो रही है की रांची शहर भी सीए विधार्थियों के एक महत्वपूर्ण सेंटर के रूप में उभर रही है।

रीजनल कौंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी ने एक दो दिवसीय मेगा सीए स्टूडेंट्स कांफ्रेंस के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की इस तरह के कांफ्रेंस अधिकतर बड़े शहरों में आयोजित होती है लेकिन रांची में इसका आयोजन यह दिखता है की सीए इंस्टिट्यूट हर जगह के अपने विधार्थियों को सामान सुविधा मुहैया करने में तत्पर रहती है साथ ही इस मेगा सीए स्टूडेंट्स कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के पदाधिकारियों और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उनके मेहनत के लिए भूरी भूरी प्रसंशा किया।

इंस्टिट्यूट के रांची शाखा अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने कहा की रांची शाखा का यह हमेशा प्रयास रहा है की रांची के सीए के विधार्थियों को बड़े शहरों की तरह की सुविधा और ट्रेनिंग दिया जाय ताकि सीए उत्तीर्ण करने के उपरांत वे हर तरह से बड़े शहरों के विधार्थियों के समकक्ष हो सकें।  इस मेगा कांफ्रेंस के आयोजन का भी यही उद्देश्य है ताकि यंहा देश के विभिन्न भागों से आये सीए विधार्थियों के साथ मिलकर इस कांफ्रेंस में विभिन्न विषयों में अपना तैयार किया गया पेपर्स प्रस्तुत कर सकें और उन पेपर्स पर देश के नामी विशेषज्ञ उन्हें मार्गदर्शन करें। साथ ही इस मेगा कांफ्रेंस के माध्यम से सीए विधार्थियों को बहुत से नए या बाहर के सीए विधार्थियों की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त होती है जो उन्हें सीए उत्तीर्ण करने में काफी मददगार साबित होती है।    



No comments:

Post a Comment