राष्ट्रीय कला उत्सव 2023 -24 नई दिल्ली राष्ट्रीय कला भवन में 9 से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता जिसमें कलाकार व्यक्तिगत रूप से भाग लेते हैं और अपनी प्रस्तुति देते है। झारखंड राज्य के 20 बाल कलाकार ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता में 10 विभिन्न लोक विधाओं में भाग लिए । जिसमें लोकनृत्य विधा बालक वर्ग छऊ नृत्य की प्रस्तुति कर विकास महली
अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल दिघी, भुला ईस्ट सिंहभूम ने स्वर्णपदक जीता, बालिका वर्ग लोकनृत्य में पूजा मुर्मू
इंदिरा गांधी गर्ल्स स्कूल हजारीबाग ने कांस्य पदक जीता तो वही लोग वादन विधा में लक्ष्मी कुमारी
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिली ने रजत पदक जीता । इस प्रकार झारखंड राज्य को कुल 3 पदक प्राप्त हुए।
तीनों पदक विजेता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह सांसद दिल्ली के गौतम गंभीर ने पदक पहनाएं । इस उपलब्धि पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् किरण पासी, राज्य कार्यक्रम समन्वयक धीरसेन सोरेन एवं खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी सदस्यों ने पदक विजेताओं को बधाइयां दी ।साथी साथ सभी प्रशिक्षकों को जिन्होंने बच्चों को प्रशिक्षित किया और कोषांग के चंद्रदेव सिंह एवं कलावती कुमारी को विशेष बधाइयां दी गई , जिन्होंने राष्ट्रीय कला उत्सव में बाल कलाकारों को भाग लेने की तैयारी कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
विकास महली, स्वर्ण पदक विजेता लोक विधा लोक नृत्य छऊ
पूजा मुर्मू लोक विधा लोक नृत्य संथाली बालिका वर्ग कांस्य पदक विजेता
लक्ष्मी कुमारी लोक विधा लोक वादन बालिका वर्ग रजत पदक विजेता
No comments:
Post a Comment