Tuesday, 9 January 2024

कार्तिक उराँव ए वी डी एम स्कूल, टांगरबसली, मांडर, रांची ने मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 09, 2024 :: 
कार्तिक उराँव ए वी डी एम स्कूल, टांगरबसली, मांडर, रांची का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें सिमडेगा जिले के एसडीओ महिंद्र छोटन उराव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।
 महेंद्र छोटन उरांव S.DO.  सिमडेगा झारखंड ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्तिक उराव ए भी डी एम स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। 
आज इस स्कूल के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान के अलावे साथ ही क्षेत्रीय कुडू:ख एंव मुंडारी भाषा को शिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है। सुदूरवर्ती गांव के बच्चों को व्यक्तित्व विकास कर उनकी प्रतिभा को निरंतर निखारना, कम , संसाधनों, सुविधा के वाबजूद स्कूल प्रबंधन केमिटी का कार्य शैली उत्कृष्ट एंव कबीले तारीफ है । व्यक्तिगत स्तर से स्कूल को ग्रामीण बच्चों की शिक्षा एंव प्रतिभा, व्यक्तित्व विकास के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास जारी रहेगा ताकि हमारे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के गरीब बच्चों को शहरी क्षेत्र के अंग्रेजी स्कूल जैसा सुविधा मुहैया किया जाएगा। 
    स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह में चित्रांकन प्रतियोगिता के साथ  शुरू हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र   छात्राओं ने भाग लिया, इसके बाद कार्तिक उरांव ए वि डी एम स्कूल के बच्चों के द्बारा शानदार  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के नकद 
प्रथम पुरस्कार 11000/- मोहनी  गाड़ी 
द्वितीय पुरस्कार 6000/-  अंजलि कुमारी 
तृतीय पुरस्कार 3000/-हजार रु. संजना उरांव 
पुरस्कार सहित 10 बच्चों को नकद  500/- रुपया सहित प्रस्ततित- पत्र वितरण किया गया। 
स्कूल के  निदेशक अजय टोप्पो ने कहा की कार्तिक उरांव ए डी एम स्कूल इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  देने का काम करेगी जिसे की ग्रामीण क्षेत्रों से भी बच्चे अपना भविष्य सुनहरा और सुरक्षित बना सके। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीताश्री  उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो अध्यक्षा,बि एस एफ पूर्व डीआईजी श्री अमर एक्का, डीएसपी श्री शशि भूषण टोप्पो, एल एम उरांव, फिलिप्स सहाय एक्का मांडर प्रमुख, रांची ,विकास मिंज किरण मुंडा रामगढ़ धर्म अगुवा मुन्ना टोप्पो आंनद तम्बा संजू मिंज उमेश पाहन ए.सी.एस . सुशील उरांव माला कुजूर  निलम बीरूली डा. शालिनी एक्का  परमेश्वर भगत पूर्व एस.डी.ओ. झारखंड सहित  हजारों की संख्या में अभिभावक बच्चे बच्चियां शामिल हुये  
    

No comments:

Post a Comment