Saturday, 6 January 2024

राँची विश्वविद्यालय के स्वायत्तता के बचाव को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रारम्भ करेगी चरणबद्ध आंदोलन

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 06, 2024 :: 
राँची विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं एवम आउटसोर्सिंग कंपनी को हटानें को लेकर विद्यार्थी परिषद ने स्थानीय प्रान्त कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुलपति की संलिप्तता एवं आगामी अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

वार्ता में उपस्थित प्रदेश सह-मंत्री दिशा ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय पूर्णतः भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है आये दिन जिस प्रकार से छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा एवं परिणाम को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी नये नये टेंडर करने में व्यस्त रहते है परीक्षा संबंधी कार्यों का आउटसोर्सिंग करना एवं भारी गड़बड़ी के बावजूद भी उस निजी कंपनी को संरक्षण देना यह बताता है कि दाल में कुछ काला है.
आए दिन अक-पत्र में त्रुटि, परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत तक वृद्धि, शैक्षणिक सत्रों का अनियमित होना इस बात का सूचक है।

उपस्थित रांची महानगर जिला संयोजक अमर सिंह नें कहा कि विश्वविद्यालय आये दिन सभी विभागों को प्राइवेट कंपनी को सौंपता जा रहा है, परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय की विधि व्यवस्था पूर्णतः ठप हो चुकी है। 

रांची महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने कहा ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सारे नियम व शर्तों को ताक पर रखकर कार्यों को कर रही है। 
  अगर कुलपति तत्काल इस कम्पनी को नहीं हटाती है तो विद्यार्थी परिषद सभी परिसरों में 08 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेगी। 

No comments:

Post a Comment