Thursday, 11 January 2024

मारवाड़ी महाविद्यालय में ई- ग्रंथालय से संबंधित राष्ट्रीय कार्यशाला

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 11, 2024 :: 
गुरुवार को मारवाड़ी महाविद्यालय में ई- ग्रंथालय से संबंधित राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑफ. न‌. आई .सी के सीनियर डायरेक्टर एन. एन. मिश्रा , वैज्ञानिक एन जपारिया व मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार शामिल हुए। इस मौके पर गूगल मीट के माध्यम से ई - ग्रंथालय के सदस्यो के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं कार्यशाला को राम कुमार जो कि दिल्ली से संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कार्यशाला के दौरान कि बताया इसमें एक्सल शीट में इ-ग्रंथालय से संबंधित सारी डेटा को अपलोड किया जाता है। जिससे लाइब्रेरी संबंधित सभी कार्य आसानी से कम समय में हो जाएंगे। आपको बता दें कि कार्यशाला की अगली कड़ी में डॉ एन .एन मिश्रा ने चांसलर पोर्टल से संबंधित  जानकारियों को साझा किया।  उन्होंने कहा कि इससे चांसलर पोर्टल में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। जबकि  डॉ. एन .एन मिश्रा एवं डॉ ऐन जपारिया ने छात्रों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ आर आर शर्मा ,एमसीए को-ऑर्डिनेटर डॉ घनश्याम प्रसाद ,  अनुभूति श्रीवास्तव,  दीप्ति प्रसाद , राजू मांझी , कुणाल कुमार , ऑफिस कर्मचारी पुनीत कुमार, कफील व महाविद्यालय के लाइब्रेरी सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment