Monday, 22 January 2024

अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रांची में धार्मिक स्थानो पर पूजा-पाठ

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 22, 2024 :: 

अयोध्या में श्री राम जी के  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रांची में धार्मिक स्थानो पर पूजा-पाठ 

सभी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया,शोभा यात्रा का आयोजन 

रांची : जय जय सियाराम की जय जय कारों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में आज प्रातः से ही भक्तों का मेला लगा रहा। प्रातः मंगला आरती व बालभोग के मंदिर के गर्भ गृह में पर्दा लगाकर मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर दिव्या मनोहरी अतुल्य श्रृंगार किया गया । कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए ऑर्किड के विभिन्न कलर के फूलों तुलसीदास लाल गुलाब रजनीगंधा लाल गेंदा फूलों की मोटी मोटी मालाओं से मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में सभी विग्रहों का श्रृंगार करके श्रृंगार आरती की गई। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद अजय मारू ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम मंदिर में 11000 से ज्यादा लड्डुओं का विशेष भोग लगाकर भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया गया । प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही।  मंदिर परिसर में श्री राम के ध्वज तथा रंग बिरंगी विद्युत सज्जा की गई है । प्रातः 10:00 बजे से श्री राम दरबार के तैल चित्र का दिव्य श्रृंगार करके  पूजन ध्वज स्थापना वेदी पूजन दीप मलिक पूजन भोग का महाअनुष्ठान प्रारंभ किया गया ।वैदिक मंत्रों तथा रामधुन से भक्तजन भाव विभोर हो रहे थे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद अजय मारू कल्पना मारू एवं राजीव रंजन मित्तल व कविता मित्तल ने अपने परिवार संग महान अनुष्ठान संपन्न कराया। झारखंड के प्रसिद्ध आचार्य अनूप दाधीच ने अपने सहयोगियों के साथ महान अनुष्ठान के आचार्य पद पर थे। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ भक्तों में उत्साह चरम पर थे 11 पात्र को सजाकर पांच दीपों से भगवान राम हनुमान महाराज की आरती की गई। एक तरफ आरती हो रही थी तो दूसरी और श्री श्याम मंदिर के बाहर विराट आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ की आयोजित हुआ जितेंद्र 10000 से ज्यादा भक्तों ने आहुति देकर भगवान राम के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दोपहर 3:15 बजे हवन का समापन कर आरती की गई । श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि सांय काल के बाद दीपावली मनाई गई। दीपोत्सव मनाया गया । विशेष आतिशबाजी का आयोजन किया गया था । श्री श्याम मंदिर के पट आज निरंतर देर रात तक खुले रहे । इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने विशेष आरती में भाग लेकर श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव श्री श्याम मंदिर में मनाया । सांसद संजय शेठ ने सभी भक्त श्याम भक्तों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया अजय मारू राजीव मित्तल श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनौली अभिषेक सरावगी प्रकाश अग्रवाल राजेश कतारुका  पंकज गाड़ोदिया श्याम नारसरिया अमित सरावगी जिज्ञासा नारसरिया विजयश्री साबू मयंक अग्रवाल कृष्ण शर्मा वेदभूषण जैन कौशल चौधरी पवन केडिया पंकज गाड़ोदिया  डॉक्टर उषा नारसरिया रौनक पोद्दार अश्वनी साबू  सलज अग्रवाल प्रेम कतारुक उत्कर्ष लोहिया कमलेश सावा मनीष मारू कमल बिश्नोई दिनेश अग्रवाल रमा सरावगी डॉली अग्रवाल स्नेहा पोद्दार संकेत गरोड़िया स्नेह पोद्दार रोशन खेमका संजय सराफ स्वाती सरावगी मनोज खेमका मुकेश बरनवाल विशाल पोद्दार , संजय अग्रवाल । उपरुक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

No comments:

Post a Comment