Wednesday, 3 January 2024

जयंती पर याद किए जयपाल सिंह मुंडा

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 03, 2024 :: 
आज दिनांक 03 जनवरी 2024 दिन बुधवार को वाइड ग्लोब एडूकेसन प्राइवेट लिमिटेड एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में जयपाल सिंह मुंडा जी कि जयंती के शुभ अवसर पर कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में स्थापित जयपाल सिंह मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  वाइड ग्लोब एडूकेसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री कौशल पांडेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी , अनुज वर्मा,शशि भूषण सिंह, जय श्रीवास्तव, संदीप बड़ाइक, ई रहमान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर वाइड ग्लोब एडूकेसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री कौशल पांडेय जी ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने संविधान सभा के सदस्य के रूप में संविधान सभा में 1946 को आदिवासीयो के हितों की रक्षा में मुखर होकर बोले थे। इसलिए हमे और हम सभी लोगों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है तभी हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
इस अवसर पर रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे।वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार,लेखक, संपादक, शिक्षा विद और 1925 में "ऑकफोर्ड ब्लू"का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
उनकी कप्तानी में 1928 के ओलंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे देश में अपना नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी विशाल कुमार, मयंक कुमार, प्रशांत कुमार,सोनू कुमार  समेत कई खिलाड़ीगण एव खेल प्रेमी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment