Friday, 5 January 2024

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धी के अंतिम दिन झारखंड को चार पदक


* 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धी के अंतिम दिन झारखंड को चार पदक

* झारखंड के आसिफ, धानमूनी, आरती एवं अंकिता ने जीते कांस्य पदक

* ताइक्वांडो में राज्य को कूल 9 पदक

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बैतूल मध्य प्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन राज्य के खिलाड़ियों ने 4 कांस्य पदक अपने नाम किया।
अंडर 17 बालक में मो आसिफ इकबाल ने 68-73 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
आसिफ इकबाल ने नॉक आउट स्टेज के बेस्ट ऑफ़ थ्री मुकाबले के पहले नॉक आउट मैच में दिल्ली को 2-1 से, प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में छत्तीसगढ़ को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तरप्रदेश को 2-0 से हराते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर 17 बालिका के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग में धानमुनी कुमारी  ने पहले नॉक आउट मैच में सी आई इस सी ई को 2-1, प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में दमन दीव को 2-0, क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 2-0 हरा कर, अंडर 19 बालिका के -40 किलो भारवर्ग में अंकिता कुमारी ने प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में छत्तीसगढ़ को 2-1, क्वार्टर फाइनल में  तेलंगाना को 2-0 से हरा कर, एवं अंडर 19 बालिका के 40-42 किलो भारवर्ग में आरती कुमारी ने पहले नॉक आउट मैच में के वी एस को 2-0, प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में गोवा को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल में एन वी एस को 2-0 से हरा कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
झारखंड टीम ने प्रतियोगिता में कुल 9 पदक, 2 रजत और 7 कांस्य पदक जीता है।
राज्य ताइक्वांडो टीम की इस उपलब्धि पर सभी पदक विजेता और टीम कोच एवं मैनेजर को शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी और उनके कोच को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment