मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिनांक 28 दिसंबर, 2023 से 1 जनवरी, 2024 तक चले 67वी राष्ट्रिय स्कूल गेम्स के अंडर 14 बालिका एवं बालक वर्ग हॉकी मुक़ाबले में झारखंड की बेटियों ने कमाल कर दिया है। सदीपा तिर्की की कप्तानी में बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 6-0 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
झारखंड की बालिका टीम से कप्तान संदीपा कुमारी ने दो गोल, पुष्पा मांझी ने एक, सुष्मिता गुड़िया ने एक, सुगन सांगा ने एक और सीमा तिर्की ने एक गोल कर मैच को 6-0 से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में झारखंड की बालिका टीम तीसरे पायदान पर रही।
बालक वर्ग ने भी किया शानदार प्रदर्शन : 67वी राष्ट्रिय स्कूल गेम्स के अंडर 14 बालक वर्ग हॉकी में झारखंड की बालक टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक अपने नाम कर लिया। झारखंड और ओडिशा के बीच खेले गए फाइनल मैच में निर्धारित समय सीमा तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी, अंत में पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमे ओडिशा ने पांच और झारखंड की टीम ने चार गोल किये। टूर्नामेंट में रजक पदक जीतकर बालक टीम इस टूर्नामेंट की उपविजेता बन गयी।
No comments:
Post a Comment