Saturday, 6 January 2024

पदमश्री बलबीर दत्त की अध्यक्षता में बना राँची प्रेस क्लब का 25 सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 06, 2024 :: 

* क्लब मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

* हर महीने प्रेस क्लब में लगेगा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, अधिकतर दवा भी मिलेगा निःशुल्क

* फ़रवरी में होगा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट, वरिष्ठ खेल पत्रकार चंचल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी गठित

* महिला वेलफ़ेयर कमेटी गठित, महिला सदस्यों को मिला डेडिकेटेड मीटिंग रूम

राँची। वरिष्ठ संपादक पद्मश्री बलबीर दत्त की अध्यक्षता वाली 25 सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल के नेतृत्व में राँची प्रेस क्लब पत्रकार हितों का एक नया अध्याय लिखेगा।
यह निर्णय आज 06 जनवरी शनिवार को सुरेन्द्र लाल सोरेन की अध्यक्षता में राँची प्रेस क्लब की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में सुरेंद्र लाल सोरेन की अध्यक्षता में बाइलॉज रिव्यू कमेटी, वरिष्ठ खेल पत्रकार चंचल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी, करबी दत्ता की अध्यक्षता में विमेंस वेलफ़ेयर कमेटी और सौरभ शुक्ला की अध्यक्षता में हेल्थ कमेटी गठित की गई।

राँची प्रेस क्लब के बाइलॉज की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। सुरेंद्र लाल सोरेन की अध्यक्षता वाली रिव्यू कमेटी में  हरिनारायण सिंह,  दिलीप श्रीवास्तव निलू,  दिवाकर प्रसाद,  ब्रजेश राय,  शंभुनाथ चौधरी, श्रीमती रेखा पाठक और अमरकान्त सदस्य होंगे।

राँची प्रेस क्लब के मार्गदर्शक मंडल में  हरिनारायण सिंह,  बैजनाथ मिश्र, आशुतोष चतुर्वेदी,  संजय सिंह, विजय पाठक, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, चंदन मिश्र, शशिशेखर,  राकेश परिहार, प्रकाश सहाय,  रजत गुप्ता,  ओम रंजन मालवीय, श्रीमती सोनाली दास,  विनय वर्मा, शफीक अंसारी, अरुप चटर्जी, ग़ुलाम शाहिद, अविनाश ठाकुर, सुनील बादल, गिरजा शंकर ओझा, ब्रजेश राय, दिवाकर प्रसाद, कुलदीप सिंह दीपक, विद्याभूषण और  अनुपम शशांक सदस्य होंगे।

क्लब में हर महीने एक मेगा हेल्थ कैंप लगाने का निर्णय लिया गया, जिसमें राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक मुफ़्त में क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों की जाँच करेंगे, साथ ही अधिकतर दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।क्लब की मेडिकल कमेटी में सौरभ शुक्ला के अलावा कुमार गौरव,अमन कुमार मिश्रा, सत्यव्रत किरण, अनुज तिवारी एवं प्रियंका मिश्रा सदस्य होंगी। कमिटी हर महीने क्लब में हेल्थ कैंप का आयोजन करेगी। साथ ही शहर के निजी, सरकारी अस्पताल में भर्ती क्लब के सदस्यों-परिजनों को हरसंभव मदद करेगी।

क्लब की स्पोर्ट्स कमेटी में चंचल भट्टाचार्य के अलावा आरजे अरविन्द, मोनू कुमार, अजय कुकरेती, पीसी झा, संजीव रंजन, प्रवीण मिश्रा,आसिफ़ नईम, संजय झा और सुनील कुमार सदस्य होंगे।
तय किया गया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर फ़रवरी के प्रथम सप्ताह के बीच मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न कराया जाएगा।

क्लब की महिला सदस्यों के कल्याण के लिए गठित विमेंस वेलफ़ेयर कमेटी में करबी दत्ता के अलावे शर्मिष्ठा मजूमदार कन्वीनर होगी, जबकि आशिया नाज़ली, प्रतिमा सिंह, सुषमा सिन्हा, नीलू मिश्रा और शीला कुमारी सदस्य होंगी।
यह कमेटी हर माह बैठक कर महिला सदस्यों के कल्याण की योजना तैयार करेंगी, जिसे मैनेजिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।

प्रेस क्लब के जिन सदस्यों का मेंबरशिप कार्ड गुम हो गया है या ख़राब हो गया है, वे क्लब मैनेजर जैमिनि सरकार के पास 50 रुपया का रसीद कटवा कर अपना नया कार्ड ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment