* रांची के अनंत नाग चंदन को मिला सर्वश्रेष्ठ अनुशासित रेफरी का पुरस्कार
आज दिनांक 11 फरवरी को आर.के.आनंद लॉन बॉल स्टेडियम नामकुम, रांची में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी एवं कोच सेमिनार का समापन किया गया। इस अवसर पर भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ महासचिव संजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल कुमार एवम इस राष्ट्रीय सेमिनार में प्रशिक्षण देने आए हुए अंतराष्ट्रीय रेफरी डॉ. थिरुमल जे. के उपस्थित थे। यह सेमिनार तीन दिवसीय था जो दिनांक 9 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित हुआ। इस राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवम छत्तीसगढ़ के करीब 110 रेफरी भाग लिए। इस सेमिनार के अंतिम दिन में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. थिरूमल जे के द्वारा सभी प्रतिभागियों का प्रैक्टिकल एवम लिखित टेस्ट लिया गया। जिसमें बेस्ट हैंड सिंगनल एवम लिखित परीक्षा में पश्चिम बंगाल के स्वप्ना दास एवम अभिषेक सिंघा को प्रथम, बेस्ट फिट रेफरी में उत्तर प्रदेश के पलक मिश्रा एवम झारखंड के अभिजीत सिंह को प्रथम, बेस्ट एक्टिव रेफरी में झारखंड के नीतू कुमारी एवम अंजली कुमारी को प्रथम, मोस्ट डिसिप्लिन्ड रेफरी में झारखंड के अनंत नाग चंदन, बेस्ट वरिष्ट रेफरी में अमर बावरी एवम इस सेमिनार के आयोजक मिथिलेश कुमार सिंह को पुरस्कार एवम प्रतीक चिन्ह देकर अंतराष्ट्रीय रेफरी डॉ थिरुमाल जे. द्वारा सम्मानित किया गया। सेमिनार में सफल सभी प्रतिभागियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आमंत्रित किया जाएगा। यह सेमिनार ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। सेमिनार का आयोजन झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस आयोजन में सहयोगी के रूप में संघ के अमर बावरी, विजय शंकर तिवारी सहित झारखंड ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारी, जिला सचिव, अध्यक्ष एवम अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment