Saturday, 17 February 2024

क्वाटर फाइनल में हजारीबाग ने लोहरदगा को 60 रन से किया पराजित

लोहरदगा: झारखंड राज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित क्वार्टर फाइनल मैच में हजारीबाग ने लोहरदगा को 60 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हजारीबाग की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया हजारीबाग की ओर से मणिकांत ने 56 शिवांश ने 54 रन की पारी खेली इसके अलावा हर्ष कारण ने 22 और प्रभात कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष कुमार ने 31 रन पर दो आशुतोष कुमार ने दो तथा  युवराज,हिमांशु एवं आदित्य राज झा ने एक एक विकेट लिया।जवाबी पारी खेलते हुए लोहरदगा की टीम 36.5 ओवर में 156 रन बनाकर आल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से युवराज कुमार ने 32 रन आर्यन कुमार ने 18 रन अनिकेत राज गुप्ता ने 16 रन तथा आदित्या ने 18 रनो का योगदान दिया।हजारीबाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरुण कुमार यादव ने चार विकेट अमित कुमार यादव ने दो विकेट और अमन कुमार यादव ने दो विकेट लिया।
मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में हजारीबाग के मणिकांत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस मौके पर मैच ऑब्जर्वर सुब्रतो घोष अंपायर प्रशांत कुमार  तथा निशांत पाठक और स्कोरर दीपक कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, नेयाज मलिक, मुकेश दुबे आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment