शहरी मतदाताओं/युवाओं को जागरूक मतदाता बनाने हेतु किया गया प्रेरित।
मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी झारखण्ड के निर्देशानुसार दिनांक- 02 फरवरी 2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शारदा ग्लोबल स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल एवं बर्लिन पब्लिक स्कूल,रांची में किया गया । जहाँ छात्र छात्राओं को मतदान की महत्ता से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सारी जानकारी जैसे वोटर हेल्पलाइन, वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता प्रतिशत बढ़ाना एवं उनकी सशक्त भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना था। युवाओं को याद दिलाया गया कि वे देश का भविष्य है एवं उनके मतदान करने के अधिकार पर उन्हें गर्व होगा।
इसके अलावा कार्यक्रम को अधिक रोचक बनाने के लिए एक्सटेम्पोरे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहाँ चुनिंदा विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया।
No comments:
Post a Comment