लोहरदगा: भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पेशरार प्रखंड प्रांगण में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उराँव, पेशरार थाना प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली, बगड़ू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा व अन्य मौजूद रहे। मौके पर भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट लोहरदगा के अध्यक्ष धर्मराज महतो ने बताया कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 131लोग जो बिना शादी किये लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, ऐसे लोगों को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल पाता था उन्हें एवं उनके बच्चों को समाज घिरना की दृष्टि से देखते हैंऔर उनके सारे अधिकार समाज में विलुप्त हो रहे थे। इसी स्थिति को देखते हुए ,भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट ने उनको सारे अधिकार देने के लिए कदम बढ़ाते हुए सर्व धर्म विवाह समारोह के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने का बीड़ा उठाया है। जिससे सारे सरकारी लाभ उस परिवार को मिल सके और शान से सर उठाकर जी सके। मौके पर सामुहिक विवाह के दौरान वैवाहिक जोड़ो को कपड़ा व अन्य सामग्री दी गई.
No comments:
Post a Comment