दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा आज शाखा भवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए अंतरिम बजट 2024 की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था किया गया।
अंतरिम बजट के लाइव टेलीकास्ट के बाद इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने कहा कि इस अंतरिम बजट में 2009-10 तक की अवधि के लिए ₹25000 और 2014-15 तक की अवधि के लिए ₹10000 तक की प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेने से 1 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को लाभ होगा। साथ ही देश के अंदर बंदरगाह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये गए उपाय उल्लेखनीय है। देश में लोगों की औसत आय में 50% वृद्धि भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उदय का घोषणा करने वाला है। सीए पंकज मक्कड़ ने साथ ही कहा की चुनावी वर्ष होने के कारण इस बजट में टैक्स स्लैब में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी करते हुए करदाताओं को और ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद थी वह पूरा नहीं हो सका।
अंतरिम बजट की लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए रांची शाखा की उपाध्यक्षा सीए श्रद्धा बगला, सचिव सीए निशांत मोदी, कार्यकारिणी सदस्य सीए उमेश कुमार, सीए हरेन्दर भारती, सीए दीपक गारोडिया, सीए हरेंद्र यादव, सीए धनञ्जय कुमार, सीए आशीष खोवाल सहित काफी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment