8 फरवरी से होगी 67वी राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत U-14/16/19 बालक बालिका वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता
✤ देशभर से 617 बाल खिलाड़ी, 74 कोच और 63 मैनेजर लेंगे प्रतियोगिता में भाग
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार एवं झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में आयोजित हो रही 67वी राष्ट्रिय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी, 2024 से दिनांक 12 फरवरी, 2024 तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आज खेलगांव में प्रतियोगिता आयोजन के सचिव सह विभागीय पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग और झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र पाठक ने सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। इस राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड से 44 प्रतिभागी शामिल होंगे।
* रोड इवेंट और ट्रैक इवेंट दोनों शामिल
U-14/17/19 बालक बालिका वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता में रोड इवेंट रिंग रोड के नेवरी चौक से पांच किलोमीटर आगे न्यू टोल प्लाज़ा तक होगा। प्रतियोगिता का ट्रैक इवेंट दिनांक 8 फरवरी, 2024 की सुबह 8 बजे से मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देशभर से प्रतिभागी रांची पहुंच चुके है। प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
प्रेस वार्ता में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र पाठक, खेल कोषांग के शशांक भूषण सिंह, समीर कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, रणवीर कुमार, सुरजीत कुमार समेत अन्य खेल पदाधिकारी मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment