Sunday, 4 February 2024

संत जेवियर्स कॉलेज में “अंतरिम बजट 2024 के अवसर और विकास की संभावनाएं” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी

राची, झारखण्ड  | फरवरी  | 04, 2024 :: 
संत जेवियर्स कॉलेज, राँची के आईक्यूएसी व आईसीएमए के संयुक्त तत्वधान में “अंतरिम बजट 2024 के अवसर और विकास की संभावनाएं” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया| 

संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा के  स्वागत भाषण से हुआ| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित सीसीएल के चीफ मैनेजर (फाइनेंस) डॉ. संजय कुमार और सीएमए के राकेश कुमार सिन्हा ने अंतरिम बजट 2024 को बढ़ावा देने और उसकी संभावनाओं पर प्रकाश डाला| डॉ. सिंह ने संगोष्ठी संबोधन में कर सुधारों में हुए उपलब्धियाँ को गिनाई और बताया कि सरकार गरीब कल्याण और देश का कल्याण कर 2040 तक विकसित देशों में अपने आप को स्थापित कर सकता है| वक्ता के तौर पर उपस्थित राकेश कुमार सिन्हा ने बजट की परिभाषा उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला| उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण आवास योजना व शहरी आवास योजना के संबध अहम् जानकारी दी| कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही| 

कार्यक्रम में आईएमसीए के प्रभास मिश्रा, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. शिव कुमार, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह, बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजित डे, वोकेशनल डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम रुद्रा, प्रो. एकता आर्या, प्रो. राकेश दीक्षित, प्रो. हुसैन अहमद, प्रो. निधि आर्या, डॉ शकील अनवर व अन्य प्राध्यापकगण और वाणिज्य संकाय, बीबीए विभाग और वोकेशनल विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे| संगोष्ठी का समापन प्रो. जूही बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया|

No comments:

Post a Comment