सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में अभाविप के नवीन इकाई की घोषणा प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन एवं रांची महानगर मंत्री ऋतुराज शहदव की उपस्थिति में संपन्न हुई। नए सत्र हेतु इकाई अध्यक्ष रंजन कुमार, मंत्री सुजीत राम, उपाध्यक्ष- ऋषभ सिंह मंतोष महतो सौरभ कुमार पीयूष रंजन सह मंत्री आयुष सिंह, निखिल सिंह, गौरव ठाकुर, निखिल कुमार, मीडिया प्रमुख- चंदन कुमार, अश्विन कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख- रोहित कुमार, गणेश पांडे जनजातिय कार्य प्रमुख- अरविंद लोहरा, एसएफडी प्रमुख-बबलू पेरियार, सह प्रमुख-उज्जवल जायसवाल, एसएफएस प्रमुख- आयुष राज, सह प्रमुख- अमन सिंह, कला मंच प्रमुख रानी कुमारी, सह प्रमुख गुनगुन कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया।
उपस्थित प्रान्त संगठन मंत्री राजीव रंजन जी नें सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में परिसरों में नकारात्मक एवं देशविरोधी विचारधारा बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसे रोकने के लिए हम सभी युवाओं को आगे आने की जरूरत है। विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष छात्रों के हित के लिए सड़क से सदन तक लड़ने का कार्य करती है चाहे वह परीक्षा का विषय हो या परिसर में व्याप्त अन्य शैक्षणिक समस्या का विषय हो।
उपस्थित महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव नें कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्रहित के साथ साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए भी कार्य करती है। इस परिसर में भी आप सभी प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ परिसर से बाहर भी देश विरोधी ताकतों से लड़ने का पूर्ण प्रयास करेंगे ऐसी आशा एवं पूर्ण विश्वाश है।
मौके पर प्रान्त सह कोषाध्यक्ष शुभम पुरोहित, विश्वविद्यालय संयोजक अनिकेत सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सिंह, पूर्व उप सचिव प्रशांत गुप्ता,प्रियांशु रंजन सहित अन्य छात्र-छात्राये उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment