युवा मतदाताओं, युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक बनाने की पहल मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी,झारखण्ड के निर्देश पर स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में लगातार किया जा रहा है। युवाओं को प्रोत्साहित करने की इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए दिनांक- 06 फरवरी 2024 को डॉन बोस्को स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल एवं विकास पब्लिक स्कूल,रांची में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मतदान से जुड़ी ज़रूरी बातें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई। जहाँ विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिये जाना कि कैसे वे ऑनलाइन के माध्यम से मतदाता सूची से जुड़ सकते है एवं कैसे दिव्यांग, बुज़ुर्ग एवं अन्य की निर्वाचन प्रक्रिया को समझने अथवा उसमे हिस्सा लेने में सहायता कर सकते है। साथ ही युवा पीढ़ी अपने मतदान करने के अधिकार पर गर्व कर सकें।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के समक्ष क्विज एवं एक्सटेम्पोरे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जितने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार दे कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करने एवं उन्हें एक जिम्मेदार मतदाता बनने हेतु अपील की।
No comments:
Post a Comment