झारखंड रत्न से सम्मानित मारवाड़ी कॉलेज के संस्थापक
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की 120वीं जयंती पांच फरवरी को हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। वर्ष 1963 में मारवाड़ी कॉलेज,रांची की स्थापना संस्थापक स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया के ईमानदार और निरंतर प्रयासों एवं शिक्षा ट्रस्ट द्वारा समाज के युवा और होनहार छात्रों, विशेष रूप से जनजातियों और वंचितों के लिए उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए की गई थी। मारवाड़ी कॉलेज गवर्निंग बॉडी के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया थे। लाखों छात्र-छात्राएं अभी तक यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है।
स्व. बुधिया धनाढ्य परिवार से होने के बावजूद साधारण परिवेश में जीवन व्यतीत करते थे।उनके द्वारा संपूर्ण जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में किया किए कार्य दूसरे के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक है।
बुधिया जी रांची व आस पास के क्षेत्रों में कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। जिनमें मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी हाई स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय, मारवाड़ी कन्या पाठशाला आदि प्रमुख हैं।उनकी ईच्छा थी कि पूरा समाज शिक्षित हो इसलिए उन्होंने शिक्षण संस्थान खोलने के लए कई अलग-अलग स्थानों पर कई एकड़ भूदान किया।
आज दिखावे और फिजूलखर्ची में लिप्त समाज को गंगा प्रसाद बुधिया के कार्य पद्धति और जीवन से सभी को सिख लेने की आवश्कता है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में समाज के हर तबके का विकाश हो सके।
No comments:
Post a Comment