Sunday, 4 February 2024

नौ से 14 साल तक की बच्चियों को कैंसर का वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए : डॉ आरती ज्योति

राची, झारखण्ड  | फरवरी  | 04, 2024 :: 
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर  बीमारी से रोकथाम , इलाज एवं सतर्कता रखने के लिए समर्पण शाखा द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया l इसी  संदर्भ में  संस्था के सदस्यों के बीच मां राम प्यारी हॉस्पिटल से  कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ आरती ज्योति द्वारा  सेशन का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर के ऊपर हाल में , समय 12:30 रखा गया । 
उन्होंने बताया कि कैसे हम इस बीमारी से बच सकते हैं और  क्या-क्या  समय रहते करना चाहिए ।  
आज उन्होंने सेशन में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दी l उन्होंने कहा  स्कैनर टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राफी एवं पेप्समीयर का टेस्ट  लेडिस को  करवाते रहना चाहिए। 
कैंसर वैक्सीन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने बताया 9 साल से 14 साल तक की बच्चियों को कैंसर का वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए l  मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया सेशन से हमें काफी कुछ सीखने को मिला l कैंसर जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए इस तरह की सेशन की अत्यंत आवश्यकता होती है जिससे लोग जागरुक हो और अपना ख्याल रखें l


कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला सचिव सपना सिंघानिया ज्योति अग्रवाल, मीना टाईवाला, शशि बँका एवं संस्था के कई सदस्य उपस्तिथ रही ।

   



      
      

No comments:

Post a Comment