यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि के उद्देश्य से 40 हजार सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत में परिवर्तित करने, मेट्रो रेल और नमो भारत सहित प्रमुख रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विस्तार अधिकाधिक शहरों में करने का निर्णय स्वागतयोग्य है। वित मंत्री ने 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर (पोर्ट कनेक्टिविटी, उर्जा खनिज और सीमेंट तथा उच्च यातायात घनत्व कॉरीडोर) बनाने की भी घोषणा की है, जो बेहतर परिणाम देनेवाला निर्णय साबित होगा।
-
नवजोत अलंग, डीआरयूसीसी सदस्य
No comments:
Post a Comment