Monday, 12 February 2024

एबीवीपी मारवाड़ी इकाई के द्वारा शैक्षिक समस्याओं को लेकर रांची विश्वविद्यालय का घेराव

राची, झारखण्ड  | फरवरी  | 12, 2024 :: 
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के साथ-साथ विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर रांची विश्वविद्यालय का घेराव सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक गया ,

अभाविप रांची महानगर के मंत्री ऋतुराज ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में सत्र में अत्यधिक विलंब के कारण छात्रों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
साथ ही 2 वर्षों से महाविद्यालयों का एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं करना विश्वविद्यालय के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा करती है, छात्रों को सही समय पर प्रवेश, परीक्षा ,परिणाम न मिलने से उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है, इसे लेकर विद्यार्थी परिषद चिंतित है , सभी महाविद्यालयों का एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं होने से छात्रों में असमंजस वी विश्वविद्यालय के पठन-पाठन की नीति पर संदेह उत्पन्न हो रही है ,जैसे 8 महीने पूरे हो गए हैं और अभी तक मिड सेमेस्टर एग्जाम नहीं लिया गया, सभी सत्र इसी प्रकार से लेट होते जाना छात्रों के लिए सही नजर नहीं आ रहा है, साथ ही परीक्षा शुल्क अत्यधिक होने के कारण छात्रों पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है जिस कम करने की आवश्यकता है,
रांची महानगर सह मंत्री सिद्धांत ने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय की स्वायत्तता वापस होने के बाद भी अभी तक पूर्ण रूप से महाविद्यालय को अपने तरीके से काम करने के लिए स्वायत्त क्यों नहीं सौंप गई ,इसे अति शीघ्र स्वायत्त दोबारा देकर ऑटोनॉमी प्रदान करें रांची विश्वविद्यालय।

आंदोलन के क्रम में छात्रों को समझने व वार्ता के लिए प्रॉक्टर और सीसीडीसी पहुंचे , छात्र वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए और कुलपति से छात्रों ने वार्ता के लिए कहा, संध्या 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक लंबी बातचीत के बाद कुलपति ने आस्वस्थ किया कि अभी एकेडमी कैलेंडर जारी कर रहे हैं साथ ही परीक्षा फीस भी कम करते हुए सभी प्रकार के एडमिशन पर तुरंत रोक लगाते हुए नोटिफिकेशन जारी करने का निर्णय लिया।

मौके पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रोमा तिर्की , रांची जिला संगठन मंत्रीअभिनव जीत , शुभम पुरोहित , विद्यानंद राय , अंकित रंजन ,  महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव , कार्तिक गुप्ता , सिद्धांत श्रीवास्तव , अंकित कुमार , गुड्डू राय , संजना सिंह , रजनीश कुमार , हर्ष कुमार , सौरव सिन्हा , श्रेया मित्रा , शालू जैसवाल , सोमया शर्मा , हर्ष कुमार गोप , अमन गुप्ता एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment