Wednesday, 21 February 2024

देवघर बना रणधीर वर्मा अंतर जिला सीनियर प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

लोहरदगा: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित रणधीर वर्मा अंतर जिला सीनियर प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मैच में देवघर ने जामताड़ा को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल का खिताब हासिल कर लिया है। इसके साथ ही देवघर तथा जामताड़ा की टीम अगले साल व एचपी बोधन वाला टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गए। बुधवार को आयोजित फाइनल मैच में टॉस जीतकर जामताड़ा की टीम ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 10 विकेट होकर 195 रन बनाई। टीम की तरफ से अमित ने 44 कृष्ण ने 30 तथा मनीष तिवारी ने 29 रन बनाएं देवघर के टीम के तरफ से बॉलिंग में शुभम ने चार विकेट भास्कर चौधरी ने तीन विकेट तथा परवेज ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी देवघर की टीम ने बिना विकेट खोए 199 रन बना लिया। मैच में राहुल चौधरी ने नाबाद 105 रन 78 गेंदों पर तथा परवेज ने 78 गेंदों पर नाबाद 91 रन नाबाद बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।मैच के अंत में  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा उपस्थित थे।  उन्होंने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किए इसके अलावा विजेता टीम को जे . एस.सी.ए की तरफ से एक लाख का पुरस्कार दिया गया जिसके सिंबॉलिक चेक मुख्य अतिथि हरीस बिन जमा तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक राय ने संयुक्त रूप से दिया उप विजेता टीम को जेएससीए की ओर से 80,000 का पुरस्कार भी दिया गया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नेयाज मलिक तथा सतीश वर्मा ने संयुक्त रूप से देवघर के परवेज को दिया। इसके अलावा मैच ऑफिशल सुब्रतो घोष अंपायर नीरज पाठक प्रशांत कुमार स्कोरर दीपक कुमार को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया बी. एस कॉलेज स्टेडियम  के ग्राउंडस मैनअजय तथा संजय को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आलोक रॉय ने सम्मानित किया ।  अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा ने दोनों टीम  के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा संगठन के सभी पदाधिकारी के अच्छे इंतजाम के लिए भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा जिनके नाम से यह ट्रॉफी चल रही है उसके बारे में भी उन्होंने संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा की उनके नाम पर टूर्नामेंट का संचालन ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने अपने सीनियर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की भी भूरि- भूरि प्रशंसा की मंच संचालन आकाश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नेयाज मलिक ने किया।

No comments:

Post a Comment